इस क्रिकेटर ने बदली टीम, घर से 1630 किलोमीटर दूर जाकर खेलेगा, 8 महीने पहले टीम इंडिया के लिए किया था डेब्यू

इस क्रिकेटर ने बदली टीम, घर से 1630 किलोमीटर दूर जाकर खेलेगा, 8 महीने पहले टीम इंडिया के लिए किया था डेब्यू

Kuldeep Sen Domestic Cricket: मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) घरेलू क्रिकेट के अगले सीजन में तमिलनाडु क्रिकेट टीम (Tamil Nadu Cricket Team) की ओर से खेलते हुए नज़र आएंगे. खबर है कि उन्हें मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (Madhya Pradesh Cricket Association) ने गेस्ट प्लेयर के तौर पर खेलने की अनुमति दे दी है. तमिलनाडु रणजी ट्रॉफी (Tamil Nadu Ranji Trophy) में लंबे समय से कामयाबी को तरस रहा है. उसके पास कोई अच्छा तेज गेंदबाज नहीं था. इस वजह से उसे दूसरे राज्यों से तेज गेंदबाज तलाशने पड़े और कुलदीप सेन पर उनकी तलाश खत्म हुई. कुलदीप सेन भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा दिसंबर 2022 में बांग्लादेश दौरे पर बने थे. उन्होंने अभी तक एक वनडे खेला जिसमें दो विकेट लिए.

 

कैसा रहा है कुलदीप यादव का करियर


कुलदीप ने 2018 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कदम रखा और अभी तक 17 मैच में 52 विकेट लिए हैं. टी20 और लिस्ट ए मैचों में उनके नाम कुल 49 शिकार हैं. आईपीएल में वह राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. आईपीएल 2023 में कुलदीप केवल दो ही मैच खेल पाए थे और अप्रैल के बाद से खेल से दूर हैं. वे पीठ में चोट के बाद अभी नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिकवरी में है. कुलदीप 140 किलोमीटर प्रतिघंटे से ऊपर की स्पीड से बॉलिंग करते हैं. साथ ही लंबे कद के चलते बढ़िया उछाल हासिल करते हैं. 2022 में जब एमपी ने रणजी ट्रॉफी जीती थी तब कुलदीप ने दो मैच खेले थे और एक विकेट लिया था. वह मध्य प्रदेश के रीवा से आते हैं और काफी संघर्षों के बाद क्रिकेट में पहचान कायम कर पाए हैं.

 

कुलदीप तमिलनाडु टीम के गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व कर सकते हैं. उनके साथ संदीप वॉरियर रहेंगे जो केरल से आते हैं लेकिन तमिलनाडु में इंडिया सीमेंट्स के लिए काम करने के चलते उन्हें लोकल प्लेयर का दर्जा मिल गया है. वॉरियर भी पेस रखते हैं. इनके साथ तीसरे और चौथे पेसर के तौर पर एच त्रिलोक नाग और बाएं हाथ के गुरजपनीत सिंह रह सकते हैं. टी नटराजन घुटने में बार-बार लग रही चोट की वजह से केवल सफेद गेंद क्रिकेट पर ही ध्यान लगा रहे हैं.

 

6 साल से रणजी नॉकआउट में नहीं गया तमिलनाडु


तमिलनाडु ने आखिरी बार 1987-88 में रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था. 2016-17 आखिरी सीजन था जब यह टीम रणजी नॉकआउट में गई थी. इसके बाद से टीम लगातार जूझ रही है. उसके पास आर साई किशोर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, एम सिद्धार्थ के रूप अच्छे स्पिनर हैं लेकिन पेस अटैक में कमजोरी उसे भारी पड़ती है.

 

रणजी सीजन से पहले कौनसे खिलाड़ी बदल चुके हैं अपनी टीमें


भारतीय घरेलू क्रिकेट के अगले सीजन से पहले कई खिलाड़ियों ने टीमें बदलने का फैसला किया है. कुलदीप सेन से पहले दिल्ली के नीतीश राणा, ध्रुव शौरे के दूसरी टीमों की तरफ जाने के लिए एनओसी मांगने की खबर आई थी. शौरे तो विदर्भ के साथ कॉन्ट्रेक्ट साइन कर चुके हैं. रवि बिश्नोई राजस्थान से गुजरात, अशोक मेनारिया राजस्थान से हरियाणा, गौरव यादव मध्य प्रदेश से पुडुचेरी, करुण नायर कर्नाटक से विदर्भ शिफ्ट कर गए. इनके अलावा दिल्ली के कुलवंत खेजड़ोलिया के एमपी, केसी करियप्पा के कर्नाटक से मिजोरम जाने की खबर है. 
 

ये भी पढ़ें

IND vs WI 4th T20I Records: हार्दिक ने कप्तानी तो जायसवाल ने फिफ्टी और गिल के साथ साझेदारी से बरसाए रिकॉर्ड, जानिए कौन-कौन छूटे पीछे
IND vs WI: हार्दिक पंड्या ने जीत के बाद किनसे कहा ज्यादा जिम्मेदारी लेनी होगी? सीरीज बराबर करने पर कह दी यह बात
Yashasvi-Gill Record : पाकिस्तान के बाबर आजम-रिजवान की जोड़ी को गिल और यशस्वी जायसवाल ने पछाड़ा, किया ये करिश्मा