Virat Kohli : विराट कोहली के एक हाथ से लपके गए बेहतरीन कैच के जडेजा हो गए दीवाने, मैच के बाद कहा - मेरा मलाल अब...

Virat Kohli : विराट कोहली के एक हाथ से लपके गए बेहतरीन कैच के जडेजा हो गए दीवाने, मैच के बाद कहा - मेरा मलाल अब...

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने जहां आसान जीत दर्ज की. वहीं टीम इंडिया के गेंदबाजों का साथ सभी फील्डर्स ने भी बखूबी दिया. भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली हमेशा फील्डिंग में काफी अधिक एनर्जी के साथ मैदान में जाते हैं. जिससे उन्होंने जडेजा की गेंद पर जब एक हाथ से लो कैच लपका तो सभी कोहली की कैच के कायल हो गए. इस पर जडेजा, जो खुद एक बेहतरीन फील्डर हैं. उन्होंने मैच के बाद कहा कि सबसे ज्यादा इस बात की खुशी हुई कि मेरी गेंद पर किसी ने ऐसा कैच पकड़ा है.

 

18वें ओवर में कोहली ने लपका कैच 


दरअसल, वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी. तभी पारी के 18वें ओवर में जडेजा की चौथी गेंद पर स्लिप में तैनात कोहली ने बेहतरीन कैच लपका. जडेजा की गेंद को रोमारियो शेफर्ड भांप नहीं सके और कोहली ने एक सेकेंड से भी कम समय में एक हाथ से लो कैच लपक लिया. जबकि इससे पहले शुभमन गिल ने भी जडेजा के इसी ओवर की दूसरी गेंद पर बेहतरीन लो कैच लपका था.

 

जडेजा का मलाल हुआ दूर 


कोहली के इसी कैच पर जडेजा ने मैच के बाद कहा कि ये देखकर अच्छा लगा कि मेरी गेंद पर भी ऐसा कैच किसी ने पकड़ा. क्योंकि हमेशा मैं दूसरों की गेंद पर ऐसे कैच लेते आया हूं. तो जो एक मलाल रहता था वह दूर हो गया. कोहली ने एक सेकेंड से भी कम समय में कैच लिया. जबकि गिल ने भी बेहतरीन कैच लिया. इस तरह के कैचों से गेंदबाज का उत्साह बढ़ता है.

 

 

 

114 रन बना सकी थी वेस्टइंडीज 


इन दोनों कैच से जडेजा ने मैच के दौरान अपने स्पेल में 37 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे. वहीं कुलदीप यादव ने 6 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए. इन दोनों के कहर से वेस्टइंडीज की टीम 114 रनों पर सिमट गई थी. जिसके बाद भारत ने आसानी से 5 विकेट से मैच को अपने नाम कर डाला था. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

Ashes 2023, Video : इंग्लैंड के फैंस ने रिकी पोंटिंग पर फेंके अंगूर तो भड़क उठा ये दिग्गज, कहा - जिसने भी किया है उसे...

कुलदीप यादव का अच्छे प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया से बाहर होने पर फूटा गुबार, बोले- ज्यादातर बार मुझे...