भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) का मानना है कि मौजूदा उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को टेस्ट टीम में बने रहने के लिए लगातार रन बनाने होंगे. 35 साल के रहाणे ने इस साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की और इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मजबूत छाप छोड़ी. वह हालांकि वेस्ट इंडीज दौरे पर अपनी दोनों पारियों में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे, जिससे एक बार फिर उनकी निरंतरता पर सवाल खड़े हो गए हैं.
भारत के लिए 31 टेस्ट खेलने वाले जाफर ने जियो सिनेमा पर कहा, ‘रहाणे को अपने खेल में निरंतरता दिखानी होगी, जो उनकी समस्या रही है. उसने भले ही 80-90 टेस्ट (84) खेले हों लेकिन उसके साथ निरंतरता एक मुद्दा रही है. उसे इससे उबरना होगा क्योंकि रोहित शर्मा के जाने के बाद भारत के लिए वह कप्तानी का अच्छा विकल्प है. रहाणे को रन बनाने होंगे और बाकी सब काम हो जाएगा. ऑस्ट्रेलिया में 36 रन पर ऑल आउट होने के बाद भारतीय टीम ने उसके नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया. उसने मेलबर्न में शतक बनाया… अगर उसका फॉर्म वैसा ही रहता तो वह अगला टेस्ट कप्तान होता. लेकिन उसने फॉर्म गंवा दी और वह टीम से बाहर हो गया. उसके पास अभी समय है लेकिन उसे रन बनाने की जरूरत है अगर ऐसा नहीं हुआ तो उसके लिए मुश्किल होगी.’
जाफर बोले- पुजारा की वापसी मुश्किल
गिल को मिली बैटिंग सुधारने की सलाह
जाफर ने गिल को नंबर तीन पर खेलने की कला सीखने की सलाह भी दी. उन्होंने कहा, इस टेस्ट और पारी में उसके पास अच्छा मौका था, विकेट सही था और टीम को अच्छी शुरुआत मिली थी. मुझे लगता है कि वह लापरवाही से खेला और वह निश्चित रूप से निराश होगा और उसे इस पर काम करना होगा. उसे गेंद का बल्ले पर आना पसंद है. वह सफेद गेंद क्रिकेट में मिलने वाली पेस चाहता है लेकिन लाल गेंद के क्रिकेट में इस तरह के विकेटों पर खेलना आसान नहीं है. उसे समझना होगा और अपने खेल को सुधारना होगा.
ये भी पढ़ें
जॉनी बेयरस्टो ने 7वें नंबर पर उतरकर की रनवर्षा पर 99 के फेर में अटके, टेस्ट क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा चमत्कार
CSK के बॉलर की फिरकी में फंसा बांग्लादेश, भारत इमर्जिंग एशिया कप फाइनल में पहुंचा, पाकिस्तान से होगी टक्कर
विराट कोहली ने ठोका 29वां टेस्ट शतक, रचा इतिहास, 500वें इंटरनेशनल मैच का शानदार अंदाज में मनाया जश्न