Virat Kohli Test Century: विराट कोहली (Virat Kohli) ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट में शतक ठोक दिया. उन्होंने 180 गेंद में 10 चौकों की मदद से 29वीं बार टेस्ट में शतक लगाया. विराट कोहली ने अपने 500वें इंटरनेशनल मैच का जश्न चौके के साथ शतक पूरा कर मनाया. इस सैकड़े के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके शतकों का आंकड़ा 76 तक पहुंच गया. टेस्ट शतकों के मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन की बराबरी की. इन दोनों के अब एक समान 29 शतक हैं. कोहली पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने 500वें इंटरनेशनल मैच में शतक लगाया है. इस तरह कोहली ने इतिहास रचा.
वे 121 रन बनाने के बाद रन आउट हुए. उनकी पारी में कुल 11 चौके शामिल रहे. वे टेस्ट करियर में तीसरी ही बार रन आउट हुए हैं. इससे पहले आखिरी बार वे 2020 में इस तरह से वापस गए थे. उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी की.
कोहली का यह पिछले चार टेस्ट में दूसरा शतक है. उन्होंने इस फॉर्मेट में 2019 के बाद मार्च 2023 में पहली बार शतक लगाया था ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में आया था. वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 100 रन का आंकड़ा पार कर कोहली ने विदेशी धरती पर 55 महीने से चला रहा शतकों का सूखा भी खत्म किया. इससे पहले आखिरी बार उन्होंने 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में सैकड़ा जड़ा था. कोहली ने भारत से बाहर 28वां शतक लगाया है. वे इस मामले से सचिन तेंदुलकर से एक कदम पीछे हैं. उनके नाम विदेश में 29 शतक हैं.
कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
कोहली ने टेस्ट शतकों के मामले में केन विलियमसन को पीछे छोड़ा जिनके नाम 29 शतक हैं. 500 इंटरनेशनल मैचों के बाद शतकों के मामले में कोहली सबसे आगे हैं. उन्होंने सचिन को पीछे छोड़ा जिन्होंने 75 शतक लगाए थे. कोहली के 76 हैं. रिकी पोंटिंग के नाम 68 और 60 इंटरनेशनल शतक 500 मैचों के बाद थे.
ये भी पढ़ें
जॉनी बेयरस्टो ने 7वें नंबर पर उतरकर की रनवर्षा पर 99 के फेर में अटके, टेस्ट क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा चमत्कार
इंग्लैंड के बल्लेबाज लाए रनों की सुनामी, 7 में से 6 ने ठोके 50 प्लस रन, ऑस्ट्रेलियाई पेस बैटरी के उड़े फ्यूज, टूटा 130 साल का रिकॉर्ड
बड़ी खबर: बुमराह, कृष्णा, राहुल, अय्यर और पंत पर BCCI ने दी बड़ी अपडेट, जानिए टीम इंडिया के 5 महारथियों का क्या है हाल