IND vs WI: संजू सैमसन की जर्सी पहनकर क्यों खेले सूर्यकुमार यादव? सामने आई रोचक वजह

IND vs WI: संजू सैमसन की जर्सी पहनकर क्यों खेले सूर्यकुमार यादव? सामने आई रोचक वजह

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच पहले वनडे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपनी जर्सी के बजाए संजू सैमसन (Sanju Samson) की जर्सी पहनकर खेलने उतरे. जब टीम इंडिया फील्डिंग के लिए उतरी तब मैदान पर सैमसन की जर्सी में खिलाड़ी को देखकर फैंस चौंक गए. क्योंकि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में सैमसन का नाम तो था ही नहीं. बाद में पता चला कि सूर्यकुमार ने इस विकेटकीपर बल्लेबाज की जर्सी पहनी हुई थी. फिर सवाल उठा कि सूर्या ने अपनी जर्सी क्यों नहीं पहनी. मैच में कमेंट्री के दौरान अभिनव मुकुंद ने इसकी वजह जाहिर की. उन्होंने कहा कि सूर्या अपनी जर्सी होटल में ही भूल गए थे. इस वह से उन्हें संजू सैमसन की जर्सी पहननी पड़ी.

सैमसन को पहले वनडे में खेलने का मौका नहीं मिल पाने पर कई लोगों ने निराशा जाहिर की. उनके चाहने वालों ने सोशल मीडिया के जरिए नाराजगी भी जाहिर की. जब सूर्या उनकी जर्सी पहनकर उतरे तो उन्होंने इस बल्लेबाज को निशाने पर ले लिया और खरी-खोटी सुनाई. सैमसन नवंबर 2022 के बाद से भारत की ओर से वनडे नहीं खेल पाए हैं. ऐसे में लगातार बाहर बैठने से उनके वर्ल्ड कप की टीम में जगह न बना पाने का खतरा मंडराने लगा है. सैमसन ने अभी तक 11 वनडे मैच खेले हैं और इनमें दो फिफ्टी की मदद से 330 रन बनाए हैं. 86 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है.

सूर्या बैटिंग में रहे नाकाम

 

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर: World Cup 2023 का आएगा नया शेड्यूल, 3 देशों ने की मांग, जय शाह ने बताया क्या बदलाव होगा
जसप्रीत बुमराह किस सीरीज से करेंगे टीम इंडिया में वापसी? जय शाह ने दी बड़ी जानकारी