जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में वापसी के लिए तैयार हैं. उन्हें 18 अगस्त से आयरलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए चुना जा सकता है. भारत-आयरलैंड टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान इसी सप्ताह होना है. बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने 27 जुलाई को मीटिंग के बाद जसप्रीत बुमराह की सेहत को लेकर अपडेट दी. उन्होंने बताया कि वह पूरी तरह से फिट है. उनके बयान के बाद बुमराह की वापसी की संभावनाएं मजबूत हुई हैं. हालांकि जय शाह ने यह नहीं बताया कि बुमराह किस सीरीज से क्रिकेट के मैदान में वापसी करेंगे लेकिन कहा कि वह आयरलैंड सीरीज से वापसी कर सकते हैं.
बुमराह की मार्च 2023 में पीठ की सर्जरी हुई थी. वे आखिरी बार भारत की ओर से सितंबर 2022 में खेले थे. तब टी20 वर्ल्ड कप से पहले वे घरेलू सीरीज में एक टी20 मुकाबला खेले थे. लेकिन इस मुकाबले में उनकी चोट बढ़ गई जिसके बाद से वे दोबारा क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं. बाद में जनवरी 2023 में उनकी वापसी की संभावना जगी थीं लेकिन नेट्स के दौरान उनकी दिक्कत फिर से उभर पाई थी. ऐसे में बुमराह को सर्जरी का सहारा लेना पड़ा. इस वजह से वे करीब चार-पांच महीने के लिए खेल से दूर हो गए थे. पहले माना गया था कि वे अगस्त के आखिर में एशिया कप से वापसी करने वाले थे. मगर उनकी रिकवरी उम्मीद से बेहतर रही इससे उनकी वापसी तय समय से पहले ही हो पा रही है.
BCCI ने दी थी मेडिकल अपडेट
बीसीसीआई ने पिछले दिनों बुमराह को लेकर मीडिया रिलीज जारी की थी और उनकी सेहत को लेकर जानकारी दी थी. इसमें कहा गया था, ‘बुमराह अपने रिहैबिलिटेशन के अंतिम चरण में हैं और नेट पर पूरे जोश से गेंदबाजी कर रहे हैं. अब कुछ अभ्यास मैच खेलेंगे जिनका आयोजन एनसीए करेगा. बीसीसीआई की चिकित्सा टीम उनकी प्रगति से खुश है और अभ्यास मैचों के बाद उनकी फिटनेस का आकलन करने के बाद अंतिम फैसला करेगी.’
बुमराह की वापसी पर क्या बोले रोहित
वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के आगाज से पहले कप्तान रोहित शर्मा से भी बुमराह की वापसी को लेकर सवाल किया गया था. इस पर उनका जवाब था कि उन्हें नहीं पता कि बुमराह आयरलैंड जा रहे हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, बुमराह के पास अपार अनुभव है. वह गंभीर चोट के बाद वापसी कर रहा है और मुझे नहीं पता कि वह आयरलैंड जायेगा या नहीं क्योंकि अभी टीम का ऐलान नहीं हुआ है. वह खेल पाता है तो अच्छा है. हमें उम्मीद है कि वह विश्व कप से पहले खेले. गंभीर चोट के बाद वापसी करने पर मैच फिटनेस, मैच का अनुभव काफी अहम होता है. हम देखेंगे कि क्या योजना है क्योंकि सब कुछ उसकी रिकवरी पर निर्भर है. अभी सब सकारात्मक लग रहा है.’
ये भी पढ़ें