भारतीय टी20 टीम में रोहित-राहुल का समय हो गया पूरा? Yashasvi Jaiswal ने कह दी काम की बात

भारतीय टी20 टीम में रोहित-राहुल का समय हो गया पूरा? Yashasvi Jaiswal ने कह दी काम की बात

Yashasvi Jaiswal Indian Cricket Team: यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल (Shubman Gill) की युवा जोड़ी ने भारत को वेस्ट इंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में बड़ी जीत दिलाई. दोनों ने अर्धशतक लगाए जिससे भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने नौ विकेट से कामयाबी पाई और सीरीज में 2-2 से बराबरी हासिल कर ली. दूसरा ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने 51 गेंद में नाबाद 84 रन की पारी खेली. उनके और शुभमन गिल (77) के बीच पहले विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी हुई. इसके बाद पूछा जाने लगा कि क्या यह भारतीय टी20 टीम (India T20I Cricket Team) में नए युग का आगाज है? क्या अब भारत को क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) का विकल्प मिल गया है? जायसवाल अभी यह नहीं मानते. उनका कहना है कि अभी लंबा सफर तय करना है.

 

जायसवाल ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले के बाद कहा, 'जो उन्होंने (राहुल-रोहित) किया वह जबरदस्त है. वे खेल के लेजेंड हैं. मुझे लगता है कि हमें मैदान पर जाकर जो हम कर सकते हैं उसे करना है. हमें लंबा सफर तय करना है.' जायसवाल और गिल ने फ्लोरिडा में खेले गए मैच में 165 रन की साझेदारी की. इसके जरिए इन दोनों ने बतौर ओपनर भारत के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप के रिकॉर्ड की बराबरी की जो रोहित और राहुल ने बनाया था.

 

टीम इंडिया के सीनियर्स से सीख रहे हैं जायसवाल

 

जायसवाल का कहना है कि वे टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में मौजूद दिग्गजों के अनुभवों से सीखने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'हमारे पास रोहित भैया, विराट भैया, हार्दिक भैया, सूर्या भैया और राहुल सर जैसे गजब के सीनियर्स हैं. जिस तरह से वे बोलते हैं, मैं उनके अनुभवों को सुनता हूं और ज्यादा से ज्यादा जानकारी लेने की कोशिश करता हूं, फिर से गेम में लाता हूं. मैं प्रोसेस में काफी भरोसा करता हूं... अगर यह सही होगी तो नतीजा अपने आप आएगा.'

 

जायसवाल ने वेस्ट इंडीज दौरे से भारतीय टीम में कदम रखा है. टेस्ट डेब्यू में उन्होंने शतक लगाया था और अब टी20 में मिले मौके को भी उन्होंने भुनाया है. जायसवाल ने इस बारे में कहा, 'यह केवल शुरुआत है. मैं लगातार ऐसा करनाा चाहता हूं और इसे बढ़ाना चाहता हूं. मुझे खुशी है लेकिन मैं यह तय करना चाहता हूं कि मैं कल के लिए भी तैयार रहूं. भारत का प्रतिनिधित्व करना गौरव का पल है. इसके पीछे काफी मेहनत है.'

 

जायसवाल-गिल ने भारत को दिलाई बराबरी

 

पहले दो टी20 मुकाबलों में नाकाम रहने के बाद भारत ने प्लेइंग इलेवन में तब्दीली की. इशान किशन की जगह ओपनिंग के लिए जायसवाल को लाया गया. तीसरे मुकाबले में जायसवाल और गिल की जोड़ी नहीं चली और केवल छह रन ही पहले विकेट के लिए जुड़ पाए. मगर चौथे मुकाबले में दोनों ने कमाल किया. इन दोनों की बदौलत भारत ने 179 रन के लक्ष्य को 17 ओवर में ही हासिल कर लिया. इसके साथ सीरीज में बराबरी की. एक समय भारत 0-2 से पीछे था. अब 13 अगस्त को उसके पास लगातार तीसरा मैच जीतते हुए सीरीज अपने नाम करने का मौका रहेगा. 

 

ये भी पढ़ें

इस क्रिकेटर ने बदली टीम, घर से 1630 किलोमीटर दूर जाकर खेलेगा, 8 महीने पहले टीम इंडिया के लिए किया था डेब्यू

IND vs WI: हार्दिक पंड्या ने जीत के बाद किनसे कहा ज्यादा जिम्मेदारी लेनी होगी? सीरीज बराबर करने पर कह दी यह बात
Yashasvi-Gill Record : पाकिस्तान के बाबर आजम-रिजवान की जोड़ी को गिल और यशस्वी जायसवाल ने पछाड़ा, किया ये करिश्मा