WI के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ पारी खेल यशस्वी जायसवाल ने सुबह 4 बजे पिता को किया वीडियो कॉल, रो पड़े दोनों, पूछ लिया ये अहम सवाल

WI के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ पारी खेल यशस्वी जायसवाल ने सुबह 4 बजे पिता को किया वीडियो कॉल, रो पड़े दोनों, पूछ लिया ये अहम सवाल

टीम इंडिया के स्टार युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में खुद को साबित कर दिया. जायसवाल ने ये दिखा दिया कि आने वाले समय में वो टीम इंडिया के सबसे अहम बल्लेबाज होने वाले हैं. जायसवाल को हम अंडर 19, डोमेस्टिक और आईपीएल में पहले ही देख चुके हैं लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर उनकी धांसू एंट्री को अब हर कोई सलाम कर रहा है. भारतीय ओपनर ने डेब्यू टेस्ट में शतक ठोक दिया.

 

एक समय ऐसा था जब यशस्वी जायसवाल अपनी पॉकेट मनी के लिए सड़कों पर पानीपूरी बेचा करते थे. लेकिन डेब्यू टेस्ट में शतक जमाने वाले वो अब दुनिया के 17वें बैटर बन चुके हैं. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में जायसवाल ने बताया कि, उन्होंने सुबह 4:30 बजे अपने पिता को डोमिनिका टेस्ट के बाद कॉल किया था.

 

 

 

पिता हुए भावुक

 

जायसवाल ने कहा कि, शतक लगाने के बाद उन्होंने सुबह अपने पिता को कॉल किया था. उस दौरान वो खुद के आंसू रोक नहीं पाए. और इसका नतीजा ये हुआ कि पिता के भी आंखों से आंसू निकलने लगे. यशस्वी जायसवाल हालांकि ज्यादा समय तक बात नहीं कर पाए क्योंकि वो काफी ज्यादा थके थे. ऐसे में उन्होंने अपने पिता से अंत में पूछा कि, क्या आपक खुश हैं? बता दें कि जायसवाल के पिता भुपेंद्र भदोही में एक पेंट की दुकान चलाते हैं.

 

 

 

जायसवाल ने बनाए कई रिकॉर्ड


21 साल के जायसवाल तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने डेब्यू टेस्ट में 150 से ज्यादा रन बनाए हैं. जायसवाल ने पहले टेस्ट में रोहित शर्मा के साथ 229 रन की साझेदारी की.  जायसवाल ने अपनी पारी में 387 गेंदों का सामना किया और 171 रन ठोके.

 

21 साल और 196 दिन बाद भारतीय ओपनर 5वां सबसे युवा बैटर है जिसने टेस्ट डेब्यू में 150 रन ठोके हैं. वहीं वो 7वें भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने डेब्यू टेस्ट में विदेश में शतक जमाया है. भारतीय ओपनर ने मोहम्मद अजहरुद्दीन का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया. जायसवाल के नाम अब टेस्ट डेब्यू में सबसे ज्यादा गेंदों का सामने करने का रिकॉर्ड है.

 

ये भी पढ़ें:

ये कौन सी बैटिंग कर रहा...वेस्टइंडीज के बल्लेबाज का अजीबोगरीब स्टाइल देख विराट कोहली ने मारा ताना, VIDEO

Duleep Trophy 2023: साउथ जोन ने 14वीं बार जीता खिताब, विहारी की टीम ने पुजारा-सूर्या और सरफराज की वेस्ट जोन को 75 रन से धूल चटाई