India vs West Indies 3rd T20I : वेस्टइंडीज की सरजमीं पर तीसरे टी20 मैच के लिए एक बार फिर से हार्दिक पंड्या की कप्तानी करने वाली टीम इंडिया तैयार है. गयाना के मैदान में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (Team India Playing XI) भी सबके सामने आ गई है. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल डेब्यू मैच खेलेंगे. उन्हें सूर्यकुमार यादव ने डेब्यू कैप पहनाई. टेस्ट डेब्यू में यशस्वी ने जहां 171 रनों की यादगार पारी खेली थी. अब देखना होगा कि टी20 में डेब्यू को वह कैसे भुनाते हैं. यशस्वी के लिए इशान किशन को बाहर बैठना पड़ा. जबकि चोट के चलते पिछला मैच नहीं खेलने वाले कुलदीप यादव भी टीम में वापस आ गए हैं.
दांव पर सीरीज
वेस्टइंडीज की टीम ने अभी तक 5 मैचों की टी20 सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. जिसमें वेस्टइंडीज के सामने पहले टी20 में टीम इंडिया जहां 150 रन नहीं बना सकी थी. वहीं दूसरे टी20 में 152 रन बनाने के बाद उसे हार का सामना करना पड़ा. इस तरह दोनों मैचों में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया. भारत के लिए पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले तिलक वर्मा ही अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित कर सके हैं. वेस्टइंडीज की टीम अब जहां सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. वहीं टीम इंडिया को अगर टी20 सीरीज ज़िंदा रखनी है तो इस मैच में हार हाल में जीत दर्ज करनी होगी.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अभी तक 27 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें टीम इंडिया ने 17 टी20 मैचों में जीत दर्ज की है तो वेस्टइंडीज के नाम 9 जीत दर्ज हैं. इस तरह टी20 में भी भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. हालांकि वर्तमान सीरीज में वेस्टइंडीज दमदार नजर आ रही है.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन :- शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन :- काइल मायर्स, ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेस, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय.
ये भी पढ़ें :-