भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच अमेरिका के लॉडरहिल में खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने 179 रनों के चेज को 17 ओवर में ही हासिल कर डाला. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने रिकॉर्ड बना डाला. इन दोनों ने ओपनिंग में 165 रनों की भारत के लिए चेज करते हुए सबसे अधिक रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप बनाई. जिससे रॉबिन उथप्पा इन दोनों की बल्लेबाजी के कायल हो गए और इनकी तुलना सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की ओपनिंग जोड़ी से कर डाली.
सचिन और गांगुली बन सकते हैं ये दोनों
भारत की जीत के बाद रॉबिन उथप्पा ने जियो सिनेमा पर कहा कि भारत के लिए खेलने वाले सभी खिलाड़ी कुछ भी करने में सक्षम हैं. लेकिन जिस तरह से यशस्वी और गिल ने एक साथ मिलकर बल्लेबाजी की है. उसे देखकर मजा आ गया. ये दोनों एक-दूसरे के लिए बल्लेबाजी करते हुए नजर आए. उन्हें बस जगह तलाशने की जरूरत है. आने वाले सालों में भारत के लिए इन दोनों को जोड़ी बहुत खतरनाक साबित हो सकती है. ये एक धमाकेदार जोड़ी होगी. ठीक उसी तरह जैसे एक जमाने में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की ओपनिंग जोड़ी होती थी. ये दोनों भी महान बन सकते हैं.
सचिन-गांगुली ने मचाया था धमाल
ये भी पढ़ें :-