जिम्बाब्वे दौरे पर अभिषेक शर्मा के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड, हार्दिक पंड्या जैसे ऑलराउंडर भी नहीं कर पाए ऐसा कमाल

जिम्बाब्वे दौरे पर अभिषेक शर्मा के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड, हार्दिक पंड्या जैसे ऑलराउंडर भी नहीं कर पाए ऐसा कमाल
टीम इंडिया के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा

Highlights:

जिम्बाब्वे दौरे पर अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास

अभिषेक सीरीज में शतक के साथ विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने

टीम इंडिया इस वक्त जिम्बाब्वे के दौरे पर है. दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. शुभमन गिल की लीडरशिप में अब तक इस दौरे पर कई भारतीय खिलाड़ियों ने अपना डेब्यू किया है. इनमें अभिषेक शर्मा का नाम भी शामिल है. चौथे टी20 के दौरान अभिषेक ने एक बड़ा कीर्तिमान रचा. वह एक सीरीज में शतक के साथ-साथ विकेट लेने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इस कारनामें को अबतक हार्दिक पंड्या जैसे दिग्गज ऑलराउंडर भी नहीं कर सके थे.

 

अभिषेक ने रचा इतिहास

 

डेब्यू टी20 मैच में शून्य पर आउट हो जाने के बाद दूसरे मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने शतक से वापसी की थी. सीरीज के दूसरे टी20 मैच में उन्होंने 47 गेंद पर 100 रन की पारी खेली थी. अब चौथे टी20 मैच में उन्होंने अपनी गेंदबाजी की भी काबिलियत दिखाई. अभिषेक ने 3 ओवर की गेंदबाजी में 20 रन देकर 1 विकेट निकाला. इस दौरान उनकी इकॉनमी 6.66 की रही. टीम इंडिया के लिए अभी तक कुल 10 खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़े हैं, मगर अभिषेक शर्मा को छोड़कर कोई भी दूसरा नाम एक सीरीज में शतक लगाने के साथ विकेट नहीं चटका पाया.

 

बात अगर चौथे टी20 मुकाबले की करें तो पहले बैटिंग करते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट खोए 156 रन बना लिए. इस मैच में टीम इंडिया ने 10 विकेट से बाजी मारी. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने 53 गेंद पर 93 और शुभमन गिल ने 39 गेंद पर 58 रन की पारी खेली. 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है. आखिरी मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा. 


ये भी पढ़ें

IND vs PAK: रायुडू की फिफ्टी, युसूफ पठान के तूफान के दम पर भारत ने पाकिस्‍तान को चटाई धूल, World Championship of Legends का बना पहला चैंपियन

IND vs PAK: दर्द से जूझ रहे थे मिस्बाह उल हक, रॉबिन उथप्पा मदद को पहुंचे, ड्रेसिंग रूम से मंगवाई मदद, देखिए Video

पाकिस्तान क्रिकेट में खिलाड़ियों और बोर्ड में होगा टकराव! बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह पर गिरेगी गाज