टीम इंडिया इस वक्त जिम्बाब्वे के दौरे पर है. दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. शुभमन गिल की लीडरशिप में अब तक इस दौरे पर कई भारतीय खिलाड़ियों ने अपना डेब्यू किया है. इनमें अभिषेक शर्मा का नाम भी शामिल है. चौथे टी20 के दौरान अभिषेक ने एक बड़ा कीर्तिमान रचा. वह एक सीरीज में शतक के साथ-साथ विकेट लेने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इस कारनामें को अबतक हार्दिक पंड्या जैसे दिग्गज ऑलराउंडर भी नहीं कर सके थे.
अभिषेक ने रचा इतिहास
डेब्यू टी20 मैच में शून्य पर आउट हो जाने के बाद दूसरे मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने शतक से वापसी की थी. सीरीज के दूसरे टी20 मैच में उन्होंने 47 गेंद पर 100 रन की पारी खेली थी. अब चौथे टी20 मैच में उन्होंने अपनी गेंदबाजी की भी काबिलियत दिखाई. अभिषेक ने 3 ओवर की गेंदबाजी में 20 रन देकर 1 विकेट निकाला. इस दौरान उनकी इकॉनमी 6.66 की रही. टीम इंडिया के लिए अभी तक कुल 10 खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़े हैं, मगर अभिषेक शर्मा को छोड़कर कोई भी दूसरा नाम एक सीरीज में शतक लगाने के साथ विकेट नहीं चटका पाया.