IND vs ZIM: अभिषेक शर्मा ने खराब डेब्यू के बाद इस खास शख्स की बदौलत किया कमबैक, पिता ने बताई अंदर की बात

IND vs ZIM: अभिषेक शर्मा ने खराब डेब्यू के बाद इस खास शख्स की बदौलत किया कमबैक, पिता ने बताई अंदर की बात
टीम इंडिया के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा

Story Highlights:

अभिषेक शर्मा डेब्यू मैच में शून्य पर आउट हो गए थे

वीवीएस लक्ष्मण ने बढ़ाया अभिषेक शर्मा का हौसला

IND vs ZIM T20I: अभिषेक शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दमदार एंट्री मारी है. अपने दूसरे ही मैच में उन्होंने शतक जड़ा दिया. लेकिन पहले मैच में वह शून्य पर आउट हो गए थे. इसके बाद वह बेहद निराश हो गए. इस निराशा में उन्हें टीम इंडिया के कार्यवाहक हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण का साथ मिला. वीवीएस ने उन्हें पहले मैच की असफलता से बाहर निकाला, जिसके बाद उन्होंने अगले ही मैच में दमदार शतक ठोक दिया. अब इन सभी बातों का खुलासा खुद अभिषेक शर्मा के पिता राजकुमार शर्मा ने किया है.

कोच ने कराया कमबैक

 

अभिषेक शर्मा ने डेब्यू मैच में शून्य पर आउट होने के बाद अच्छी वापसी की. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 47 गेंद पर 100 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 212.76 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. अभिषेक ने इस दौरान 7 चौके और 8 छक्के लगाए. अभिषेक ने पहली 33 गेंद पर 53 रन बनाए थे. फिर आखिरी 47 रन उन्होंने 13 गेंद पर ठोक दिए. अब इस कमबैक वाली पारी से पहले उन्हें टीम इंडिया के कार्यवाहक हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण का साथ मिला. इंडियन एक्प्रेस के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि,


ये भी पढ़ें:

विराट कोहली के बाद इस बल्लेबाज के छक्कों ने उड़ाए हारिस रऊफ के होश, 100+ मीटर के शॉट से तोड़ा रफ्तार का घमंड, देखें Video

भारतीय गेंदबाजों को कंपाने वाला बल्लेबाज बनेगा श्रीलंका का नया हेड कोच! टीम इंडिया के खिलाफ संभालेगा कमान

विराट कोहली-सूर्यकुमार यादव नहीं कुलदीप ने इस खिलाड़ी के लिए जीता वर्ल्ड कप, बोले- 'यह ट्रॉफी उनके लिए'