IND vs ZIM T20I: अभिषेक शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दमदार एंट्री मारी है. अपने दूसरे ही मैच में उन्होंने शतक जड़ा दिया. लेकिन पहले मैच में वह शून्य पर आउट हो गए थे. इसके बाद वह बेहद निराश हो गए. इस निराशा में उन्हें टीम इंडिया के कार्यवाहक हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण का साथ मिला. वीवीएस ने उन्हें पहले मैच की असफलता से बाहर निकाला, जिसके बाद उन्होंने अगले ही मैच में दमदार शतक ठोक दिया. अब इन सभी बातों का खुलासा खुद अभिषेक शर्मा के पिता राजकुमार शर्मा ने किया है.
कोच ने कराया कमबैक
अभिषेक शर्मा ने डेब्यू मैच में शून्य पर आउट होने के बाद अच्छी वापसी की. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 47 गेंद पर 100 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 212.76 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. अभिषेक ने इस दौरान 7 चौके और 8 छक्के लगाए. अभिषेक ने पहली 33 गेंद पर 53 रन बनाए थे. फिर आखिरी 47 रन उन्होंने 13 गेंद पर ठोक दिए. अब इस कमबैक वाली पारी से पहले उन्हें टीम इंडिया के कार्यवाहक हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण का साथ मिला. इंडियन एक्प्रेस के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि,
कोच साहब ने मैच के बाद उसे बात की. लक्ष्मण सर ने उससे कहा 'आप आईपीएल में सभी अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों की धुनाई कर रहे थे. इसे आईपीएल मैच की तरह ही समझो. अपना समय लो, खुद को ढालो और फिर कोई तुम्हें रोक नहीं पाएगा. शुभमन के कप्तान होने से भी मदद मिली. दोनों ने अंडर-14 के दिनों से ही पंजाब के लिए ओपनिंग की है और अब वे भारत के लिए ओपनिंग कर रहे हैं. यह दोनों एक खतरनाक ओपनिंग साझेदारी जोड़ी बनेंगे और भविष्य में भारत के लिए कई मैच जीतेंगे.
बता दें कि अभिषेक शर्मा सबसे कम पारियों में पहला टी20 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. दूसरे टी20 मैच में उनके शतक के दम पर टीम इंडिया ने पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए थे. जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी 134 रन पर सिमट गई. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने 5 मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है.
ये भी पढ़ें: