विराट कोहली के बाद इस बल्लेबाज के छक्कों ने उड़ाए हारिस रऊफ के होश, 100+ मीटर के शॉट से तोड़ा रफ्तार का घमंड, देखें Video

विराट कोहली के बाद इस बल्लेबाज के छक्कों ने उड़ाए हारिस रऊफ के होश, 100+ मीटर के शॉट से तोड़ा रफ्तार का घमंड, देखें Video
आंद्रे रसेल और हारिस रऊफ

Highlights:

आंद्रे रसेल ने हारिस राउफ को जड़ा 107 मीटर लंबा छक्का

रसेल के शॉट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट 2024 खेली जा रही है. दुनिया भर के बड़े से बड़े दिग्गज क्रिकेटर इसमें हिस्सा ले रहे हैं. मेजर लीग में 7 जुलाई को लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स और सैन फ्रांसिस्को यूनीकॉर्न्स के बीच मैच खेला गया. यह मुकाबला डालस के ग्रांड प्रेयरी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स के आंद्रे रसेल ने तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की गेंद पर 107 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया. रसेल के इस शॉट के बाद गेंद जैसे तारामंडल में चली गई. अब यह पहली बार नहीं हैं जब रसेल ने हारिस राउफ को रिमांड पर लिया हो. इससे पहले पिछले सीजन में भी उन्होंने हारिस के खिलाफ 100 मीटर से ज्यादा दूरी का छक्का मारा था. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

रसेल ने जड़ा 107 मीटर का छक्का

 

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ का नाम आते ही मेलबर्न के मैदान पर विराट कोहली का छक्का याद आ जाता है. अब विराट ने तो टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में मौका नहीं मिलने वाला. लेकिन इसके बावजूद रसेल के हाथों राउफ की पिटाई बार-बार फैंस को कोहली के शॉट की याद दिलाती रहेगी. ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने एसएफयू के तेज गेंदबाज हारिस राउफ की गेंद पर 107 मीटर लंबा छक्का जड़ डाला. इससे पहले मेजर लीग क्रिकेट 2023 में भी आंद्रे रसेल ने एलएकेआर की ओर से खेलते हुए राउफ की गेंद पर 108 मीटर लंबा छक्का लगाया था. सोशल मीडिया पर अब इन दोनों छक्कों का वीडियो वायरल हो रहा है.

 

 

बात अगर मुकाबले की करें तो लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स (एलएकेआर) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए. इस दौरान आंद्रे रसेल के बल्ले से 25 गेंदों पर वाबाद 40 रन आए. इस पारी में रसेल ने दो चौके और तीन छक्के जड़े थे. हारिस राउफ ने चार ओवर की बॉलिंग में 38 रन देकर दो विकेट निकाले. जवाब में एसएफयू ने 15.2 ओवर में ही चार विकेट पर 166 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. 

 

ये भी पढ़ें:

मुंबई को मिलने जा रहा है नया क्रिकेट स्टेडियम, 1 लाख लोग बैठकर देख सकेंगे मैच, वानखेड़े से होगी सिर्फ इतनी दूरी

कामरान- हरभजन के बीच क्या हुई बातचीत, पूर्व क्रिकेटर ने खोला राज, कहा- मैंने गलती की माफी मांगी, बहस के बीच आया बाबर आजम का भी नाम

IND vs ZIM: अभिषेक शर्मा ने शतक जड़ने के लिए इस्तेमाल किया था इस भारतीय बल्लेबाज का बैट, कहा- 'दबाव में होता हूं तो उसका बल्ला ले लेता हूं'