वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद हार्दिक पंड्या ने BCCI की वीडियो में खोला 13 साल पुराना राज, बोले- 'उन दिनों मैं सड़क पर था'

वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद हार्दिक पंड्या ने BCCI की वीडियो में खोला 13 साल पुराना राज, बोले- 'उन दिनों मैं सड़क पर था'
हार्दिक पंड्या तिरंगे के साथ

Story Highlights:

टीम इंडिया को टी20 चैंपियन बनाने में हार्दिक पंड्या ने बड़ा रोल निभाया

हार्दिक पंड्या 2011 की जीत से बाद फैंस के साथ सड़क पर थे

टीम इंडिया को टी20 का चैंपियन बनाने में हार्दिक पंड्या का बड़ा योगदान था. पूरे टूर्नामेंट के दौरान हार्दिक ने गेंद और बल्ले दोनों के साथ दमदार खेल दिखाया. फाइनल मैच का आखिरी ओवर पंड्या ने ही फेंका था. जहां पर डेविड मिलर को पवेलियन भेज उन्होंने टीम इंडिया की जीत पक्की कर दी थी. अब जीत के बाद पंड्या ने बीसीसीआई के साथ बातचीत में बताया कि 13 साल पहले जब टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड का खिताब जीता तो वह भी सड़कों पर थे. पंड्या साल 2011 की जीत के बाद सकड़ों पर फैंस के साथ जश्न मना रहे थे.

सड़क पर थे हार्दिक

 

हार्दिक पंड्या टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप जीत में प्रमुख खिलाड़ियों में से एक थे. जीत के बाद मरीन ड्राइव पर टीम इंडिया की विक्ट्री परेड निकली थी. इस परेड में पंड्या भी पूरी टीम के साथ शामिल थे. इसी दौरान उन्होंने बीसीसीआई के साथ बातचीत में बताया कि साल 2011 में टीम इंडिया की जीत के बाद भी वह इसी तरह सड़कों पर फैंस के साथ जश्न मना रहे थे. पंड्या ने कहा,

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पिछले कुछ महीने हार्दिक पंड्या के लिए अच्छे नहीं रहे थे. पहले चोट, फिर रोहित शर्मा के साथ टकराव की खबर, उसके बाद आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन और अंत में पन्ती नताशा के साथ उनकी तलाक की अफवाहों ने भी जोर पकड़ लिया था. हालत यह थी कि वानखेड़े के मैदान पर उन्हें हूटिंग का भी सामना करना पड़ा था. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दमदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 8 मैच में 151 की स्ट्राइक-रेट से 144 रन बनाने के साथ-साथ 11 विकेट हासिल किए थे.

 

ये भी पढ़ें

कोहली का विकेट लेने वाले सौरभ नेत्रवलकर का MLC में भी गर्दा, स्टीव स्मिथ की कप्तानी पारी के आगे पोलार्ड की न्यूयॉर्क को मिली 4 रन से हार

IND vs ZIM: टीम इंडिया की हार के बाद जिम्बाब्वे के कप्तान का पलटवार, कहा- अभी खेल खत्म नहीं हुआ है, ये वर्ल्ड चैंपियन…

MS Dhoni Birthday: देर रात एमएस धोनी ने पत्नी साक्षी संग मनाया जन्मदिन, पांव छू कर लिया आशीर्वाद, सलमान खान बने स्पेशल गेस्ट, VIDEO