ICC T20I Rankings: टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब दिलाने में हार्दिक पंड्या का अहम योगदान था. इस खिताबी मैच के बाद 3 जुलाई को जारी की गई आईसीसी रैंकिंग में वह नंबर-1 टी20 ऑलराउंडर बन गए थे. लेकिन सिर्फ एक हफ्ते के अंदर पंड्या को बड़ा झटका लगा है. उनसे टी20 क्रिकेट में नंबर-1 ऑलराउंडर का ताज छिन गया है. अब हार्दिक पंड्या की जगह श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा टी20 क्रिकेट में नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए हैं. भारतीय ऑलराउंडर इस लिस्ट में अब दूसरे स्थान पर आ गए हैं.
हसरंगा बने नंबर-1 ऑलराउंडर
आईसीसी की ओर से ऑलराउंडर्स की नई रैंकिंग जारी कर दी गई है. इस नई रैंकिंग में हार्दिक पंड्या को बड़ा झटका लगा है. टी20 में अब हार्दिक की बादशाहत छिन गई है. श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा टी20 क्रिकेट में नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए हैं. नई लिस्ट में हसरंगा 222 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप हैं, जबकि हार्दिक 213 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टॉयनिस नंबर तीन पर हैं. जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा चौथे और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन पांचवें स्थान पर बने हुए हैं.
हार्दिक पंड्या को टी20 में आईसीसी की नई बैटिंग रैंकिंग में भी नुकसान हुआ है. हार्दिक दो स्थान खिसक कर 64वें नंबर पर आ गए हैं. वहीं आईसीसी टी20 इंटरनेशनल की बॉलिंग रैंकिंग में भी हार्दिक चार स्थान नीचे चले गए हैं. वह बॉलिंग रैंकिंग में 56वें नंबर पर हैं.
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में आखिरी ओवर हार्दिक ने ही डाला था. हार्दिक ने फाइनल मैच में क्लासेन और डेविड मिलर का विकेट चटकाया था. पूरे टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने 6 पारियों में 151.57 की स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाए थे. उन्होंने इस दौरान एक अर्धशतक भी लगाया था. गेंदबाजी में भी पंड्या ने आठ पारियों में 11 विकेट चटकाए थे.
ये भी पढ़ें:
गौतम गंभीर हेड कोच बनते ही टीम इंडिया में करेंगे ये 3 बड़े बदलाव, श्रीलंका दौरे पर नजर आ जाएगा सबकुछ