IND vs ZIM: रियान पराग का खतरनाक शॉट, स्पिनर को दागा 107 मीटर का गगनचुंबी छक्का, स्टेडियम के छत पर गई बॉल

IND vs ZIM: रियान पराग का खतरनाक शॉट, स्पिनर को दागा 107 मीटर का गगनचुंबी छक्का, स्टेडियम के छत पर गई बॉल
छक्का लगाते रियान पराग

Highlights:

रियान पराग 5वें टी20 मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाएपराग सिर्फ 22 रन बनाकर आउट हो गए

भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे 5वें टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम ने  20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर कुल 167 रन ठोक दिए. मेन इन ब्लू पहले ही 3-1 से सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है. भारतीय टीम को सिर्फ पहले टी20 का मलाल है क्योंकि टीम इंडिया ने ये मुकाबला गंवा दिया था. ऐसे में 5वें मैच में भी भारतीय ओपनर्स पूरी तरह फ्लॉप रहे. जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया और पावरप्ले में 3 विकेट लेकर पूरा खेल पलट दिया. भारत ने तब तक 44 रन ही बनाए थे.

 

लगातार विकेट गिरने के बावजूद संजू सैमसन और रियान पराग ने अच्छी कोशिश की और साझेदारी कर भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की. रियान पराग की पारी की सबसे धांसू चीज ये रही कि उन्होंने ब्रैंडन मावुटा की गेंद पर ऐसा छक्का लगाया जो सीधे स्टेडियम के छत पर जा गिरी. इस गेंदबाज ने भारतीय पारी के 10वें ओवर में ये कमाल किया.

 

 

 

107 मीटर का छ्क्का


ब्रैंडन मावुटा ने रियान पराग को छोटी गेंद डाली. इसपर पराग ने गेंद का इंतजार किया और पूरी टाइमिंग और ताकत के साथ शॉट को छत के ऊपर टांग दिया. पराग ने जो पुल शॉट खेला वो मिडविकेट को पार करते हुए सीधे स्टेडियम के छत पर जा पहुंची. पराग का छक्का इतना बड़ा था कि ये 107 मीटर का हो गया.  रियान पराग लय में तो दिख रहे थे और शुरुआत भी अच्छी की थी लेकिन वो 15वें ओवर में पवेलियन लौट गए. सेट होने के बाद वो पारी को बड़ी नहीं कर सके और 24 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हो गए.

 

टीम इंडिया की पारी की बात करें तो पिछले मैच के हीरो यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल पूरी तरह फ्लॉप रहे. जायसवाल 12 रन और गिल 3 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं अभिषेक शर्मा ने 11 गेंद पर 14 रन ठोके. अभिषेक भी कुछ अच्छा नहीं कर पाए. सीरीज में शतक लगाने के अलावा अभिषेक ने और कोई पारी नहीं खेली है. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने बाद में रियान पराग के साथ मिलकर पारी को संभाला. सैमसन ने अपना अर्धशत पूरा किया औरक 45 गेंद पर 58 रन ठोके. वहीं रियान पराग फ्लॉप रहे. पराग ने सिर्फ 22 रन ही बनाए. इसके अलावा शिवम दुबे ने 12 गेंद पर 26 रन ठोके. दुबे ने अपनी पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए. इस तरह भारत ने 20 ओवरों में 6 विकेट गंवा कुल 167 रन बनाए. 
 

ये भी पढ़ें:

इरफान पठान ने खोला युवराज सिंह के फोन कॉल का राज, टीम में शामिल करने से पहले दिग्गज ने रखी थी हैरान करने वाली मांग

पाकिस्तान के लिए टेस्ट डेब्यू पर पहला शतक ठोकने वाले बिली इबादुल्ला का निधन, 249 रन की साझेदारी कर बनाया था रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप के चंद दिनों बाद गरजा नाइट राइडर्स का बल्लेबाज, RCB के पूर्व गेंदबाज का बनाया मजाक, ठोका धुआंधार शतक