IND vs ZIM: भारत ने टॉस जीतकर पहले चुनी गेंदबाजी, शुभमन गिल के जिगरी का हुआ डेब्यू, रियान पराग की भी एंट्री, जानें प्लेइंग 11

IND vs ZIM: भारत ने टॉस जीतकर पहले चुनी गेंदबाजी, शुभमन गिल के जिगरी का हुआ डेब्यू, रियान पराग की भी एंट्री, जानें प्लेइंग 11
टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल और जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा

Story Highlights:

IND vs ZIM: भारतीय टीम पहले गेंदबाजी कर रही हैIND vs ZIM: टीम इंडिया ने अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल और रियान पराग को डेब्यू का मौका दिया है

वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे से क्रिकेट के नए सीजन की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों टी20 सीरीज का पहला मैच हरारे में खेला जा रहा है जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. शुभमन गिल पहली बार टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं क्योंकि सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.

रिटायरमेंट और सीनियर खिलाड़ियों के आराम के बीच युवा खिलाड़ियों को इस दौरे पर खुद को साबित करने का शानदार मौका है. भारतीय टीम में कई सुपरस्टार खिलाड़ी हैं जो आईपीएल से अनुभव लेकर आ रहे हैं. इसमें अभिषेक शर्मा, रियान पराग और तुषार देशपांडे का नाम शामिल है. 

क्या कहा दोनों कप्तानों ने

 

 

 

तीन खिलाड़ियों ने किया डेब्यू

 

भारतीय टीम की तरफ से अभिषेक शर्मा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल को डेब्यू कैप दिया गया है. अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया था. वहीं रियान पराग भी बेहतरीन फॉर्म में थे. रियान ने राजस्थान की तरफ से खेलते हुए रन ठोके थे. जबकि ध्रुव जुरेल ने कुछ खास नहीं किया था लेकिन फिर भी उन्हें मौका मिला है.

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

 

भारत: 1 शुभमन गिल (कप्तान), 2 अभिषेक शर्मा, 3 ऋतुराज गायकवाड़, 4 रियान पराग, 5 रिंकू सिंह, 6 ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), 7 वाशिंगटन सुंदर, 8 रवि बिश्नोई, 9 अवेश खान, 10 मुकेश कुमार, 11 खलील अहमद

 

जिम्बाब्वे: तदिवनाशे मारुमानी, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मडेंडे (विकेट कीपर), वेस्ली मधेवेरे, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजाराबानी, तेंदई चटारा

 

ये भी पढ़ें:

रोहित-कोहली के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया के नए कप्‍तान का बड़ा बयान, कहा-मैं ओपनिंग करना चाहता हूं, विराट भाई ने वर्ल्‍ड कप में...

रोहित-विराट को देख भी वर्ल्‍ड चैंपियन भारतीय खिलाड़ी के नहीं निकले आंसू, बोला- मैं कोशिश कर रहा था, मगर रोना आया ही नहीं

BCCI के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दी करोड़ों रुपए की इनामी राशि, जानें किसे मिले कितने रुपए