IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ अर्धशतक और छक्कों की बौछार के साथ धोनी- रोहित की लिस्ट में शामिल हुए संजू सैमसन, 302 पर पहुंचा बल्लेबाज

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ अर्धशतक और छक्कों की बौछार के साथ धोनी- रोहित की लिस्ट में शामिल हुए संजू सैमसन, 302 पर पहुंचा बल्लेबाज
अर्धशतक लगाने के बाद बल्ला उठाते संजू सैमसन

Highlights:

संजू सैमसन ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 58 रन बनाएवो अब भारत की तरफ से टी20 में 302 छक्के लगा चुके हैं

भारत ने पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 42 रन से हरा दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 6 विकेट गंवा कुल 167 रन बनाए. इसके जवाब में जिम्बाब्वे की पूरी टीम 125 रन पर ढेर हो गई. भारत की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा रन बनाए और 45 गेंद पर 58 रन ठोके. 29 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी पारी में एक चौका और 4 छक्के लगाए. चौथे विकेट के लिए उन्होंने रियान पराग के साथ मिलकर कुल 65 रन की साझेदारी की.

 

सैमसन ने टी20 इंटरनेशनल करियर का अपना दूसरा अर्धशतक ठोका. इस अर्धशतक के साथ वो लेजेंड्री एमएस धोनी, रोहित शर्मा, विराट कोहली की स्पेशल लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. अटैकिंग बैटर अब टी20 में 300 से ज्यादा छक्के लगाने वाला 7वां बैटर बन चुका है. 276 मैचों में सैमसन के नाम अब 302 छक्के हो चुके हैं.

 

रोहित शर्मा के नाम भारत की तरफ से टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. 448 मैचों में टी20 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ने कुल 525 छक्के लगाए हैं. इसके बाद विराट कोहली आते हैं जिन्होंने 399 टी20 में कुल 416 रन ठोके हैं. पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी तीसरे नंबर पर हैं. धोनी ने 3387 छक्के लगाए हैं. इसके बाद सुरेश रैना का नाम आता है. सुरेश रैना ने कुल 325 छक्के लगाए हैं. जबकि सूर्यकुमार यादव ने 322 और केएल राहुल ने 311 छक्के लगाए हैं.

 

टी20 में भारतीय बल्लेबाज के जरिए सबसे ज्यादा छक्के


रोहित शर्मा- 525
विराट कोहली- 416
एमएस धोनी- 318
सुरेश रैना- 325
सूर्यकुमार यादव- 322
केएल राहुल- 311
संजू सैमसन- 302

 

बता दें कि सैमसन ने 19 जुलाई 2015 में भारत के लिए डेब्यू किया था. ये डेब्यू उन्होंने हरारे में ही जिम्बाब्वे के खिलफ किया था. ऐसे में अब तक उन्होंने भारत के लिए सिर्फ 28 टी20 मुकाबले ही खेले हैं जिसमें उनके नाम 444 रन हैं. मैच की बात करें तो ओपनर में यशस्वी जायसवाल फेल रहे और सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं कप्तान शुभमन गिल 13 रन बनाकर चलते बने. अभिषेक शर्मा भी कुछ खास नहीं कर पाए और 14 रन बनाकर आउट हो गए. संजू सैमसन ने 58 रन बनाए जबकि रियान पराग ने 22 रन ठोके. सैमसन के अलावा भारत को जीत दिलाने में सबसे अहम योगदान मुकेश कुमार का रहा. इस बल्लेबाज ने कुल 4 विकेट अपने नाम किए. 
 

ये भी पढ़ें:

इरफान पठान ने खोला युवराज सिंह के फोन कॉल का राज, टीम में शामिल करने से पहले दिग्गज ने रखी थी हैरान करने वाली मांग

पाकिस्तान के लिए टेस्ट डेब्यू पर पहला शतक ठोकने वाले बिली इबादुल्ला का निधन, 249 रन की साझेदारी कर बनाया था रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप के चंद दिनों बाद गरजा नाइट राइडर्स का बल्लेबाज, RCB के पूर्व गेंदबाज का बनाया मजाक, ठोका धुआंधार शतक