संजू सैमसन जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में पूरी कसर निकालते हुए नजर आए. उन्होंने मैदान पर आते ही जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. इस दौरान उन्होंने इतना लंबा छक्का लगाया कि देखने वाले देखते रह गए. पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और यशस्वी जायसवाल, कप्तान शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के रूप में तीन झटके 40 रन के अंदर ही लग गए थे.
इसके बाद संजू सैमसन क्रीज पर आए, जिन्हें इस पूरी सीरीज में तीसरा मैच खेलने का मौका मिला. पिछले मुकाबले में जायसवाल और गिल ने ही मिलकर मैच खत्म कर दिया था तो उन्हें बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला, जबकि तीसरे टी20 में वो 12 रन पर नाबाद रहे थे, मगर पांचवें टी20 मैच में उन्होंने बल्ले से तबाही मचा दी और बल्ले से हवाई फायर किए. एक हवाई फायर तो उनका 110 मीटर दूर जाकर गिरा. इसे तो हर कोई देखता ही रह गया.
110 मीटर लंबा छक्का लगाकर खलबली मचाने के बाद भी सैमसन नहीं रुके और उन्होंने अगली गेंद पर लॉन्ग ऑफ की तरफ एक और खूबसूरत छक्का लगा दिया. सैमसन ने 39 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. इस दौरान उन्होंने चार चौके छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें