भारत ने चौथे टी20 मैच में जिम्बाब्वे को हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से बढ़त बना ली है. भारत ने चौथा टी20 मैच 10 विकेट के बड़े अंतर से जीता. भारतीय टीम की इस शानदार जीत के असली हीरो यशस्वी जायसवाल रहे, जिन्होंने बड़े- बड़े शॉट लगाए. जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की उन्होंने धज्जियां उड़ा दी और शुभमन गिल के साथ ऐतिहासिक ओपनिंग पार्टनरशिप कर डाली.
इसी के साथ इस जोड़ी के नाम कमाल का रिकॉर्ड दर्ज हो गया. जिम्बाब्वे ने भारत को 153 रन का टारगेट दिया था, जिसे भारत ने 15.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया. जायसवाल और गिल के बीच 156 रन की अटूट पार्टनरशिप हुई.
- टी20 क्रिकेट के इतिहास में ये पहली बार है, जब भारतीय जोड़ी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए दो बार 150 या उससे ज्यादा रन की पार्टनरशिप की.
- जायसवाल ने इस मुकाबले में 53 गेंदों में 93 रन ठोके. उन्होंने इस पारी में 13 चौके और दो छक्के लगाए. जबकि गिल ने 39 गेंदों में नॉटआउट 58 रन बनाए. उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें