टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल जिम्बाब्वे के खिलाफ 5वें और आखिरी टी20 मुकाबले में सेट लग रहे थे और अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. भारतीय कप्तान ने 14 गेंदों पर 13 रन बना लिए थे. लेकिन तभी भारतीय कप्तान रिचर्ड गरावा ने उनका विकेट ले लिया. इसके बाद इस गेंदबाज ने कुछ ऐसा जश्न मनाया जिसकी चर्चा अब खूब हो रही है. गेंदबाज ने जो प्लान बनाया था वो प्लान सफल रहा और शुभमन गिल सस्ते में पवेलियन लौट गए.
ये विकेट भारतीय पारी के दौरान तीसरे ओवर में आया जब रजा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ऐसे में गवारा लंबे लेफ्ट आर्म पेसर हैं. उन्होंने शुभमन गिल को ऑफ स्टम्प पर शॉर्ट गेंद डाली. इसपर गिल ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वो कैच आउट हो गए.
गिल की तरफ से टाइमिंग ज्यादा खास नहीं रही. गिल के बल्ले का टॉप एड्ज लगा और वो आउट हो गए. सिकंदर रजा ने उनका कैच लिया. हालांकि विकेट लेने के बाद गवारा ने कोबरा की तरह डसने जैसा जश्न मनाया जो अब काफी वायरल हो रहा है.
क्या है कोबरा सेलिब्रेशन?
रिचर्ड गवारा ने अपने कोबरा सेलिब्रेशन को लेकर अहम खुलासा किया था. गवारा ने एक इंटरव्यू में इस सेलिब्रेशन को लेकर कहा ता कि एक सांप समय लेता है अटैक करने के लिए लेकिन जब वो अटैक करता है तो उसका शिकार बच नहीं पाता. ऐसे में मैं जब भी विकेट लेता हूं. इसी तरह का सेलिब्रेशन करता हूं.
भारतीय बल्लेबाजी की बात करें तो ओपनर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल फ्लॉप रहे. जायसवाल ने 12 और गिल ने कुल 13 रन बनाए. वहीं अभिषेक शर्मा भी सस्ते में चलते बने. उन्होंने कुल 14 रन बनाए. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए. इस बल्लेबाज ने 45 गेंदों पर ये कमालरप किया. जबकि रियान पराग ने 24 गेंद पर 22 रन बनाए. अंत में शिवम दुबे और रिंकू ने आकर कुछ अच्छे शॉट्स खेले और टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचा दिया. बता दें कि टीम इंडिया पहले ही सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है. ऐसे में भारतीय टीम इस मैच को भी जीतना चाहेगी क्योंकि टीम व्हाइटवॉश करने में नाकाम रही है.
ये भी पढ़ें: