IND vs ZIM: भारतीय टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने कप्तान, पांच नए चेहरों को मिला मौका, जानिए पूरी स्क्वॉड

IND vs ZIM: भारतीय टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने कप्तान, पांच नए चेहरों को मिला मौका, जानिए पूरी स्क्वॉड
भारत जिम्बाब्वे में 5 टी20 होने हैं.

Story Highlights:

शुभमन गिल को पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे.अभिषेक शर्मा, नीतीश रेड्डी, ध्रुव जुरेल, रियान पराग और तुषार देशपांडे जिम्बाब्वे दौरे पर नए चेहरे होंगे.

भारतीय क्रिकेट टीम का जिम्बाब्वे दौरे के लिए ऐलान हो गया. पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है. इसमें आईपीएल 2024 से चमके पांच सितारों को मौका मिला है. इनमें अभिषेक शर्मा, नीतीश रेड्डी, ध्रुव जुरेल, रियान पराग और तुषार देशपांडे को जगह मिली है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेल रही टीम इंडिया से केवल दो ही चेहरों को रखा गया है. इनमें यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन के नाम हैं. इस टूर्नामेंट के लिए रिजर्व में शामिल रिंकू सिंह और खलील अहमद भी जिम्बाब्वे जाएंगे. भारत और जिम्बाब्वे की सीरीज 6 जुलाई से शुरू होगी.

शुभमन गिल पहली बार इंटरनेशनल लेवल पर भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. वे हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप की टीम इंडिया में रिजर्व के रूप में चुने गए थे. लेकिन ग्रुप स्टेज के मैचों के बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया. उनके साथ ऋतुराज गायकवाड़, जायसवाल, सैमसन जैसे अनुभवी खिलाड़ी बल्लेबाज के रूप में हैं. तेज गेंदबाजी में आवेश खान, खलील, मुकेश कुमार और तुषार हैं. रवि बिश्नोई इकलौते लेग स्पिनर हैं तो वॉशिंगटन सुंदर इकलौते ऑफ स्पिनर के रूप में रखे गए हैं. सैमसन और जुरेल को विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है.

 

 

जिम्बाब्वे दौरे की भारतीय टीम

 

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे.

 

भारत vs जिम्बाब्वे टी20 सीरीज का शेड्यूल

 

 

मैचजगहतारीखसमय
पहला T20Iहरारे6 जुलाईशाम 4.30 बजे
दूसरा T20Iहरारे7 जुलाईशाम 4.30 बजे
तीसरा T20Iहरारे10 जुलाईरात 9.30 बजे
चौथा T20Iहरारे13 जुलाईशाम 4.30 बजे
पांचवां T20Iहरारे14 जुलाईशाम 4.30 बजे

 

ये भी पढ़ें

IND vs AUS: 'मुझे लगता हम उन्हें आखिरी बार देख रहे', रोहित शर्मा-विराट कोहली को लेकर भारतीय दिग्गज का हैरान करने वाला दावा
'मैं हर हाल में रोहित शर्मा के साथ बात करना चाहता था लेकिन कप्तान ने मुझे करने नहीं दिया, भारतीय क्रिकेटर का बड़ा खुलासा
'IPL के चलते भारत से हारता है अफगानिस्तान', पाकिस्तानी पत्रकार की बात पर आग बबूला हुए अश्विन, जमकर लगाई लताड़