IND vs ZIM 2nd T20I: भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा टी20 मुकाबला हरारे में है. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हुआ है. कप्तान शुभमन गिल ने पहले टी20 इंटरनेशनल में हार के बाद तेज गेंदबाज खलील अहमद को बाहर कर दिया. उनकी जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन को लाया गया है. वे दो दिन में भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले चौथे खिलाड़ी हैं. एक दिन पहले अभिषेक शर्मा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल ने डेब्यू किया था. सुदर्शन भारत की ओर से वनडे खेल चुके हैं. साल 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्होंने वनडे सीरीज खेली थी.
सुदर्शन जिम्बाब्वे दौरे पर केवल पहले दो टी20 मैचों के लिए ही चुने गए हैं. उन्हें जितेश शर्मा और हर्षित राणा के साथ यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे के रिप्लेसमेंट के तौर पर भेजा गया था. ये तीनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा थे और बारबडोस से सीधे भारत गए थे. इस वजह से उनके आने में देरी हुई. हालांकि ये तीनों तीसरे मैच से टीम इंडिया के साथ होंगे. सुदर्शन पिछले कुछ समय से लगातार घरेलू क्रिकेट में कमाल कर रहे हैं. आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. आईपीएल 2024 में वे गुजरात टाइटंस की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.
भारत की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार.
जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन
सिकंदर रजा (कप्तान), वेस्ली मधेवेरे, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, डियोन मायर्स, जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, ल्युक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजरबानी, तेंदई चटारा.
ये भी पढ़ें