रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था. रोहित को साल 2021 में टीम इंडिया की कप्तानी मिली थी. हिटमैन को कप्तान बनाने में सौरव गांगुली का बड़ा योगदान था. सौरव गांगुली साल 2021 में बीसीसीआई के अध्यक्ष थे. विराट की जगह रोहित शर्मा को कप्तान बनाए जाने पर गांगुली की काफी आलोचना भी हुई थी. लेकिन अब टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का बाद सभी जश्न में डूब गए हैं. जिसके बाद सौरव गांगुली ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. उन्होंने आलोचकों को याद दिलाया कि रोहित को कप्तान बनाने का फैसला उनका ही था.
आलोचकों को गांगुली का जवाब
साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद विराट कोहली ने टीम इंडिया की टी20 फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी थी. मगर उसके बाद हुए विवाद के कारण कोहली को अन्य दो फॉर्मेट की कप्तानी भी छोड़नी पड़ी. विराट कोहली के बाद बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को कप्तान बना था. सौरव गांगुली उस समय बीसीसीआई के अध्यक्ष थे. उस वक्त उनके इस फैसले की काफी आलोचना हुई थी. लेकिन अब रोहित ने ही 11 साल बाद भारतीय टीम को आईसीसी ट्रॉफी दिलाई. जिसके बाद गांगुली ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. सौरव गांगुली ने बंगाली दैनिक आजकल के साथ बातचीत में कहा,
ये भी पढ़ें