सौरव गांगुली ने अपने आलोचकों को दिया मुंह तोड़ जवाब, रोहित शर्मा के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद बोले- 'मैंने ही उन्हें कप्तान...'

सौरव गांगुली ने अपने आलोचकों को दिया मुंह तोड़ जवाब, रोहित शर्मा के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद बोले- 'मैंने ही उन्हें कप्तान...'
रोहित शर्मा, विराट कोहली और सौरव गांगुली

Highlights:

सौरव गांगुली ने आलोचकों को दिया करार जवाब

रोहित शर्मा को कप्तान बनाने पर हुई थी गांगुली की आलोचना

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था. रोहित को साल 2021 में टीम इंडिया की कप्तानी मिली थी. हिटमैन को कप्तान बनाने में सौरव गांगुली का बड़ा योगदान था. सौरव गांगुली साल 2021 में बीसीसीआई के अध्यक्ष थे. विराट की जगह रोहित शर्मा को कप्तान बनाए जाने पर गांगुली की काफी आलोचना भी हुई थी. लेकिन अब टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का बाद सभी जश्न में डूब गए हैं. जिसके बाद सौरव गांगुली ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. उन्होंने आलोचकों को याद दिलाया कि रोहित को कप्तान बनाने का फैसला उनका ही था.

 

आलोचकों को गांगुली का जवाब

 

साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद विराट कोहली ने टीम इंडिया की टी20 फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी थी. मगर उसके बाद हुए विवाद के कारण कोहली को अन्य दो फॉर्मेट की कप्तानी भी छोड़नी पड़ी. विराट कोहली के बाद बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को कप्तान बना था. सौरव गांगुली उस समय बीसीसीआई के अध्यक्ष थे. उस वक्त उनके इस फैसले की काफी आलोचना हुई थी. लेकिन अब रोहित ने ही 11 साल बाद भारतीय टीम को आईसीसी ट्रॉफी दिलाई. जिसके बाद गांगुली ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. सौरव गांगुली ने बंगाली दैनिक आजकल के साथ बातचीत में कहा,

 

जब मैंने रोहित शर्मा को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी थी, तो सभी ने मेरी आलोचना की थी. अब जब भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है, तो सभी ने इसके लिए मुझे गाली देना बंद कर दिया है. वास्तव में, मुझे लगता है कि हर कोई भूल गया है कि मैंने ही उन्हें भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया था.

 

बता दें कि न सिर्फ एक कप्तान बल्कि एक बल्लेबाज के तौर पर भी रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दमदार खेल दिखाया था. रोहित ने 8 पारियों में 36.71 की औसत से 257 रन बनाए थे. वह इस टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. टी20 का खिताब जीतने बाद रोहित,विराट के साथ-साथ रवींद्र जडेजा ने भी इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. 

 

ये भी पढ़ें

IND vs PAK: रायुडू की फिफ्टी, युसूफ पठान के तूफान के दम पर भारत ने पाकिस्‍तान को चटाई धूल, World Championship of Legends का बना पहला चैंपियन

IND vs PAK: दर्द से जूझ रहे थे मिस्बाह उल हक, रॉबिन उथप्पा मदद को पहुंचे, ड्रेसिंग रूम से मंगवाई मदद, देखिए Video

पाकिस्तान क्रिकेट में खिलाड़ियों और बोर्ड में होगा टकराव! बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह पर गिरेगी गाज