टीम इंडिया ने 4-1 की सीरीज जीत में जिम्बाब्वे के साथ पाकिस्तान को भी धोया, ध्वस्त किया टी20 का बड़ा रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने 4-1 की सीरीज जीत में जिम्बाब्वे के साथ पाकिस्तान को भी धोया, ध्वस्त किया टी20 का बड़ा रिकॉर्ड
बाबर आजम और टीम इंडिया

Highlights:

टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में 4-1 से बाजी मारी

टीम इंडिया ने तोड़ा पाकिस्तान की जीत का रिकॉर्ड

टीम इंडिया का जिम्बाब्वे दौरा खत्म हो गया है. इस दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने 4-1 से बाजी मारी. शुभमन गिल की कप्तानी में पहला टी20 हारने के बाद भारतीय टीम ने दमदार कमबैक किया. अब पांचवें टी20 मैच में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के साथ-साथ पाकिस्तान को भी धोया है. भारतीय टीम अब टी20 इंटरनेशनल में विरोधी टीम के घर पर सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाली टीम बन गई है. इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है.

 

पाकिस्तान का रिकॉर्ड ध्वस्त

 

जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज जीत के साथ टीम इंडिया टी20 में विरोधी टीम के घर पर सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाली टीम बन गई है. इस मामले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़कर टॉप पर अपनी जगह बनाई है. टीम इंडिया ने 13 जुलाई को जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे टी20 में 10 विकेट से बाजी मारी थी. इस जीत के साथ उसने टी20 इंटरनेशनल में विरोधी टीम के घर पर सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने की बराबरी कर ली थी. चौथे टी20 के बाद टीम इंडिया और पाकिस्तान दोनों विरोधी खेमे के घर पर 50 जीत हासिल कर चुके थे. लेकिन पांचवें मैच में बाजी मारकर भारतीय टीम 51 जीत के साथ अब इस लिस्ट में टॉप पर है. पाकिस्तानी टीम 50 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है. टीम इंडिया के लिए यह उसका 82वां मैच था. वहीं पाकिस्तान की टीम ने 95 मैचों में 50 जीत हासिल की है.

 

बता दें कि जिम्बाब्वे दौरे के बाद भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे पर 3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. टी20 सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होना है. टी20 के तीनों मुकाबले पल्लेकेले में खेले जाएंगे. वहीं इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 2 अगस्त से होने वाला है. वनडे सीरीज के सारे मुकाबले कोलंबो में होने हैं. 

 

ये भी पढ़ें:

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान, इस युवा खिलाड़ी को मिली कप्तानी, तीन टी20 समेत सात मैचों में होगी टक्कर

IND vs ZIM: शुभमन गिल टीम इंडिया की जबरदस्त जीत के बाद गरजे, बोले- हम लोग यहां आए तो...

युवराज, हरभजन और रैना ने पाकिस्तान को पीटने के बाद की बूढ़े होने की एक्टिंग, तौबा-तौबा गाने पर किया मजेदार डांस, VIDEO