शुभमन गिल की कप्तानी में एक युवा टीम इंडिया जिम्बाब्वे के दौरे पर है. दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. पहले 4 मैचों के बाद भारतीय टीम के पास 3-1 की अजेय बढ़त है. आखिरी मैच में उनकी नजर इस सीरीज को 4-1 से जीतने पर होगी. लेकिन आखिरी मैच की जीत के साथ भारतीय टीम के पास एक बड़ा मुकाम हासिल करने का भी मौका होगा. 14 जुलाई को जिम्बाब्वे की हार के साथ पाकिस्तान का एक रिकॉर्ड ध्वस्त हो सकता है. टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया और पाकिस्तान दोनों विरोधी टीम के घर पर 50 जीत हासिल कर चुके हैं. एक और जीत के साथ भारत पाकिस्तान से आगे निकल जाएगा.
खतरे में पाकिस्तान का रिकॉर्ड
टीम इंडिया ने 13 जुलाई को जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे टी20 में 10 विकेट से बाजी मारी थी. इस जीत के साथ अब उसने टी20 इंटरनेशनल में विरोधी टीम के घर पर सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने की बराबरी कर ली है. टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया और पाकिस्तान दोनों विरोधी टीम के घर पर 50 जीत हासिल कर चुके हैं. अब पांचवें मैच में जीत के साथ भारत इस लिस्ट में पाकिस्तान से आगे निलक जाएगा. टीम इंडिया के लिए यह उसका 82वां मैच होने वाला है. वहीं पाकिस्तान की टीम ने 95 मैचों में 50 जीत हासिल की है.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है जिन्होंने घर के बाहर अब तक 39 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं. वहीं न्यूजीलैंड की टीम 37 जीत के साथ चौथे स्थान पर है. इंग्लैंड की टीम 35 जीत के साथ पांचवे स्थान पर है.
बता दें कि चौथे टी20 में पहले बैटिंग करते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट खोए 156 रन बना लिए. इस मैच में टीम इंडिया ने 10 विकेट से बाजी मारी. जिम्बाब्वे दौरे के बाद भारतीय टीम को श्रीलंका में 3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. टी20 के तीनों मुकाबले पल्लेकेले में खेले जाएंगे. वहीं इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 2 अगस्त से होने वाला है. वनडे सीरीज के सारे मुकाबले कोलंबो में होने हैं.
ये भी पढ़ें :-
जेम्स एंडरसन ने 21 साल के करियर में क्यों IPL के एक भी सीजन में नहीं लिया हिस्सा, बताई थी ये वजह