टीम इंडिया का जिम्बाब्वे दौरा खत्म हो गया है. इस दौरे पर शुभमन गिल के हाथों में युवा टीम इंडिया की कमान थी. पहले टी20 में हार के बाद भारतीय टीम ने लगातार 4 मुकाबलों में जीत दर्ज कर 5 मैचों की सीरीज में 4-1 से बाजी मारी. इस सीरीज जीत के बाद अब शुभमन गिल भी कप्तानी के लिटमस टेस्ट में पास हो गए हैं. उन्होंने जिम्बाब्वे दौरे पर इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व चीफ सेलेक्टर सबा करीम ने उनकी बल्लेबाजी पर चिंता जाहिर की है. सबा करीम का मानना है कि गिल कप्तानी में तो अच्छा कर रहे हैं लेकिन बतौर बल्लेबाज उनमें निरंतरता की कमी है.
गिल की बल्लेबाजी पर सवाल
टीम इंडिया के पूर्व चीफ सेलेक्टर सबा करीम ने शुभमन गिल की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए हैं. उनका मानना है कि गिल की बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी है. बता दें कि जिम्बाब्वे दौरे पर गिल ने 5 मैचों में 170 रन बनाए थे. वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. गिल की बल्लेबाजी पर सबा करीम ने सोनी स्पोर्ट्स पर कहा,
ये भी पढ़ें: