जिम्बाब्वे दौरे पर कप्तानी में पास हुए शुभमन गिल, लेकिन बल्लेबाजी पर पूर्व चीफ सेलेक्टर ने लगाया सवालिया निशान

जिम्बाब्वे दौरे पर कप्तानी में पास हुए शुभमन गिल, लेकिन बल्लेबाजी पर पूर्व चीफ सेलेक्टर ने लगाया सवालिया निशान
टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल

Story Highlights:

शुभमन गिल जिम्बाब्वे दौरे पर कप्तानी के टेस्ट में पास हो गए हैं

शुभमन गिल की बल्लेबाजी पर पूर्व चीफ सेलेक्टर ने उठाए सवाल

टीम इंडिया का जिम्बाब्वे दौरा खत्म हो गया है. इस दौरे पर शुभमन गिल के हाथों में युवा टीम इंडिया की कमान थी. पहले टी20 में हार के बाद भारतीय टीम ने लगातार 4 मुकाबलों में जीत दर्ज कर 5 मैचों की सीरीज में 4-1 से बाजी मारी. इस सीरीज जीत के बाद अब शुभमन गिल भी कप्तानी के लिटमस टेस्ट में पास हो गए हैं. उन्होंने जिम्बाब्वे दौरे पर इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व चीफ सेलेक्टर सबा करीम ने उनकी बल्लेबाजी पर चिंता जाहिर की है. सबा करीम का मानना है कि गिल कप्तानी में तो अच्छा कर रहे हैं लेकिन बतौर बल्लेबाज उनमें निरंतरता की कमी है.

गिल की बल्लेबाजी पर सवाल

 

टीम इंडिया के पूर्व चीफ सेलेक्टर सबा करीम ने शुभमन गिल की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए हैं. उनका मानना है कि गिल की बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी है. बता दें कि जिम्बाब्वे दौरे पर गिल ने 5 मैचों में 170 रन बनाए थे. वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. गिल की बल्लेबाजी पर सबा करीम ने सोनी स्पोर्ट्स पर कहा,

ये भी पढ़ें:

'RCB की टीम सिर्फ विराट कोहली और बड़े खिलाड़ियों के बारे में है, इसलिए वो ट्रॉफी नहीं जीत पाए', पार्थिव पटेल का धमाकेदार बयान

विराट कोहली हमारे खिलाड़ियों को गाली दे रहे थे, गंभीर-नवीन उल हक के साथ पंगे पर LSG के दिग्गज खिलाड़ी का चौंकाने वाला खुलासा

अमित मिश्रा ने केएल राहुल की IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी पर कही तीखी बात, बोले- कप्तान वह होना चाहिए जो…