टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और नए हेड कोच गौतम गंभीर कुछ समय के भीतर ही एक दूसरे संग मुलाकात करने वाले हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत के बाद विराट ने रोहित और जडेजा के साथ इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. ऐसे में वो अब सिर्फ वनडे और टेस्ट टीम का ही हिस्सा हैं. विराट और रोहित की मुलाकात तभी होगी जब वो इन दोनों फॉर्मेट में खेलेंगे. लेकिन इस मुलाकात से पहले टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा ने विराट कोहली, गंभीर और नवीन उल हक के बीच हो चुकी है पुरानी लड़ाई को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है.
गंभीर के पास बड़ा दिल है
मिश्रा ने कहा कि सचिन और धोनी की इसलिए फैंस इज्जत करते हैं क्योंकि वो जूनियर खिलाड़ियों की इज्जत करते हैं. मैं ये बात मानता हूं कि आप आक्रामक हो सकते हो. मैंने उनसे कहा कि वो आपके सामने कुछ नहीं है. आप उससे बहस कर खुद की इज्जत गिरा रहे हो. मिश्रा ने कहा कि हाथ मिलाने के दौरान भी विराट शांत नहीं हुए जिसके बाद गौतम गंभीर को गुस्सा आ गया. बाद में नवीन ने मुझे बताया कि वो बाद में भी मुझसे बुरा बर्ताव कर रहे थे.
मिश्रा ने बताया कि मैंने गंभीर में ये अच्छाई देखी कि वो विराट कोहली के पास गए न की विराट उनके पास आए. बाद में उन्होंने उनके परिवार को लेकर पूछा और तब जाकर सबकुछ ठीक हुआ. गंभीर बड़ा दिल वाला आदमी है. यहां कोहली को उनके पास जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बता दें कि श्रीलंका सीरीज से गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच का पद संभालेंगे.
ये भी पढ़ें
2 ओवर में चाहिए थे 61 रन, 8 छक्के-2 चौके ठोककर बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, 1 गेंद पहले जीत लिया मैच, देखिए विस्फोटक खेल का Video
Euro 2024: हेरी केन, जमाल मुसियाला समेत छह खिलाड़ियों को मिला गोल्डन बूट, जानिए यूरोपियन फुटबॉल ने क्यों उठाया यह कदम