टी20 वर्ल्‍ड कप में एक भी मैच ना खेलने के बावजूद कैसे अपनी फॉर्म को रखा बरकरार? फैन के सवाल पर जायसवाल ने दिया दिल जीतने वाला जवाब

टी20 वर्ल्‍ड कप में एक भी मैच ना खेलने के बावजूद कैसे अपनी फॉर्म को रखा बरकरार? फैन के सवाल पर जायसवाल ने दिया दिल जीतने वाला जवाब
फैन से बात करते जायसवाल

Story Highlights:

यशस्‍वी जायसवाल सात रन से सेंचुरी से चूक गए

जायसवाल को टी20 वर्ल्‍ड कप में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था

यशस्‍वी जायसवाल ने जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ चौथे टी20 मैच में 53 गेंदों पर 93 रन की नाबाद पारी खेली. वो महज सात रन से अपनी सेंचुरी से चूक गए, मगर जायसवाल ने कप्‍तान शुभमन गिल के साथ 156 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप करके भारत को 16वें ओवर में ही 10 विकेट से जीत दिला दी. इस जीत के साथ ही पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने 3-1 से बढ़त बना ली है. 

इस शानदार जीत के बाद यशस्‍वी जायसवाल ने हरारे स्‍पोर्ट्स क्‍लब में फैंस से बातचीत की, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस वीडियो में फैंस जायसवाल से कुछ सवाल भी पूछते नजर आ रहे हैं. उन्‍हीं में से एक फैन ने भारतीय बल्‍लेबाज से पूछा कि टी20 वर्ल्‍ड 2024 में एक भी मैच खेलने का मौका ना मिलने के बावजूद वो अपनी फॉर्म  को कैसे बरकरार रखा. भारतीय युवा सलामी बल्‍लेबाज ने इस सवाल का दिल जीतने वाला जवाब दिया. उन्‍होंने कहा-

मैंने अपने प्रोसेस का आनंद लिया और विश्व कप चैंपियन टीम का हिस्सा रहा. मैंने बहुत कुछ सीखा. मैं वास्तव में उत्साहित था और जब भी मुझे मौका मिलेगा, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा और ये सुनिश्चित करूंगा कि मैं योगदान दूं और टीम के लिए मैच जीत संकू. मैंने आज खेलने का लुत्‍फ उठाया.  शुभमन भाई के साथ ये शानदार अनुभव था. जब भी मैं भारत के लिए खेलता हूं, तो मैं वास्तव में इसका आनंद लेता हूं और गर्व महसूस करता हूं.

 

 


जायसवाल और गिल के बीच हुई 156 रन की पार्टनरशिप रन चेज में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है. इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्‍तान के अहमद शहजाद और मुख्‍तार अहमद के नाम था. दोनों ने 2015 में 142 रन की पार्टनरशिप की थी. 

 

ये भी पढ़ें

Champions Trophy 2025 के मेजबान पाकिस्‍तान पर Live शो में गरजे हरभजन सिंह, बोले- खेलना है तो खेलो, हम नहीं भेजेंगे टीम

IND vs PAK: रायुडू की फिफ्टी, युसूफ पठान के तूफान के दम पर भारत ने पाकिस्‍तान को चटाई धूल, World Championship of Legends का बना पहला चैंपियन

IND vs PAK: दर्द से जूझ रहे थे मिस्बाह उल हक, रॉबिन उथप्पा मदद को पहुंचे, ड्रेसिंग रूम से मंगवाई मदद, देखिए Video