IND vs ZIM: अभिषेक शर्मा को मिल रही वाहवाही के बीच युवराज सिंह ने बताई मेहनत और दर्द की पूरी कहानी, बोले- एक दिन में...

IND vs ZIM: अभिषेक शर्मा को मिल रही वाहवाही के बीच युवराज सिंह ने बताई मेहनत और दर्द की पूरी कहानी, बोले- एक दिन में...
अभिषेक शर्मा और युवराज सिंह

Story Highlights:

IND vs ZIM: अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 में शतक ठोका

IND vs ZIM: युवराज सिंह ने शेयर की अभिषेक की ट्रेनिंग वीडियो

Abhishek Sharma training video: टीम इंडिया के युवा ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जोरदार एंट्री मारी है. अभिषेक ने जिम्बाब्वे के खिलाफ चल रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में तूफानी शतक ठोका. पहले टी20 में शून्य पर आउट होने के बाद उन्होंने सभी को अपनी काबिलियत के बारे में बताया. अभिषेक ने 47 गेंद पर 100 रन की पारी खेली. अब युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर खास वीडियो के जरिए अभिषेक को उनके पहले शतक की बधाई दी है. युवी ने कहा कि कोई एक दिन में महान नहीं बनता. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि अभी तो उनके बल्ले से और शतक आने वाले हैं.

कैसी है अभिषेक शर्मा की ट्रेनिंग?

 

अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 47 गेंद पर 100 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 212.76 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. अभिषेक ने इस दौरान 7 चौके और 8 छक्के लगाए. अभिषेक ने पहली 33 गेंद पर 53 रन बनाए थे. फिर आखिरी 47 रन उन्होंने 13 गेंद पर ठोक दिए. अब इस दमदार बल्लेबाजी के लिए वह जोरदार ट्रेनिंग भी करते हैं. जिसकी वीडियो युवराज सिंह ने शेयर की है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अपनी बल्लेबाजी के लिए अभिषेक दर्द को सहते हुए कड़ी ट्रेनिंग कर रहे.

 

ये भी पढ़ें:

विराट कोहली के बाद इस बल्लेबाज के छक्कों ने उड़ाए हारिस रऊफ के होश, 100+ मीटर के शॉट से तोड़ा रफ्तार का घमंड, देखें Video

भारतीय गेंदबाजों को कंपाने वाला बल्लेबाज बनेगा श्रीलंका का नया हेड कोच! टीम इंडिया के खिलाफ संभालेगा कमान

विराट कोहली-सूर्यकुमार यादव नहीं कुलदीप ने इस खिलाड़ी के लिए जीता वर्ल्ड कप, बोले- 'यह ट्रॉफी उनके लिए'