IND vs AUS: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 122 रन से धूल चटाई, 371 रन लुटाने के बाद पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाया भारत, सीरीज भी गंवाई

IND vs AUS: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 122 रन से धूल चटाई, 371 रन लुटाने के बाद पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाया भारत, सीरीज भी गंवाई
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया के लिए एलिस पैरी (105) और जॉर्जिया वॉल (101) ने आतिशी शतक लगाए.

फीबी लिचफील्ड (60) और बेथ मूनी (56) ने अर्धशतक उड़ाकर ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर तक पहुंचाया.

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने वनडे का सर्वोच्च स्कोर बनाया.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे मुकाबले में 122 रन से शिकस्त दी. ब्रिस्बेन में खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम ने पहले बैटिंग करते हुए आठ विकेट पर 371 रन का तगड़ा स्कोर बनाया. एलिस पैरी (105) और जॉर्जिया वॉल (101) ने आतिशी शतक लगाए तो फीबी लिचफील्ड (60) और बेथ मूनी (56) ने अर्धशतक उड़ाए. इससे ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ महिला वनडे का सर्वोच्च स्कोर बनाया. इसके जवाब में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं टिक सकी और 249 रन पर ढेर हो गई. उसकी ओर से ऋता घोष 54 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रही. उनके अलावा डेब्यू कर रही मीनू मणि ने 46 रन, जेमिमा रॉड्रिग्स ने 43 और हरमनप्रीत कौर ने 38 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एनाबेल सदरलैंड ने 39 रन देकर चार विकेट लिए. 

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को ओपनिंग जोड़ी बदलनी पड़ी क्योंकि प्रिया पूनिया फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गई. ऐसे में स्मृति मांधना के साथ ऋचा पारी का आगाज करने उतरी. बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया शुरू से ही दबाव में रही. उसने चौथे ओवर में स्मृति मांधना (9) को गंवा दिया. हरलीन देओल (12) भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाई. ऋचा और हरमनप्रीत ने मिलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया. लेकिन रनगति जरूरी दर से काफी दूर रही. ऋचा ने 54 रन की पारी खेली लेकिन इसके लिए 72 गेंद का सामना किया. जेमिमा ही तेजी से रन जुटाती दिखी. उन्होंने 39 गेंद में पांच चौकों से 43 रन बनाए. उनके बाद मीनू ने जरूरी रन जुटाते हुए टीम को 249 तक पहुंचाया.

ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर का धमाल

 

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की कप्तान ताहलिया मैक्ग्रा ने पहले बैटिंग चुनी. इसके बाद बैटिंग में मेजबान टीम ने धूम मचा दी. लिचफील्ड (60) और वॉल की सलामी जोड़ी ने 130 रन की साझेदारी के साथ ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलाई. वॉल ने इसके बाद दूसरे विकेट के लिए पैरी के साथ 92 रनों की साझेदारी की. वॉल के आउट होने के बाद पैरी ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और बेथ मूनी (56) के साथ मिलकर 98 रनों की साझेदारी कर भारतीय गेंदबाजों पर दबदबा कायम किया. वॉल ने करियर के दूसरे ही वनडे मुकाबले में शतक उड़ाया. उनकी पारी में 12 चौके शामिल रहे. पैरी ने सात चौके व छह छक्के लगाते हुए तूफानी शतक लगाया. यह उनके करियर का तीसरा वनडे सैकड़ा रहा.

ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

 

ऑस्ट्रेलिया ने एक समय दो विकेट पर 320 रन बना लिए थे. आखिरी ओवर्स में तेजी से रन जुटाने की कोशिश में उसके विकेट गिरते गए. इस मुकाबले से पहले भारतीय महिला टीम के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ा स्कोर 338 रन था और वह भी ऑस्ट्रेलिया ने ही बनाया था. भारतीय गेंदबाजों में साइमा ठाकोर सबसे सफल रही. उन्होंने 62 रन देकर तीन विकेट लिए. मिन्नू मनी ने 71 रन देकर दो विकेट जबकि रेणुका सिंह (78 रन पर एक विकेट), दीप्ति शर्मा (59 रन पर एक विकेट), और प्रिया मिश्रा (88 रन पर एक विकट) को एक-एक सफलता मिली.