भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी. ब्रिस्बेन में खेले गए मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम 100 रन पर ढेर हो गई. इसके जवाब में मेजबान टीम ने 16.2 ओवर में पांच विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. तेज गेंदबाज मेगन शूट ने कमाल की बॉलिंग करते हुए 19 रन देकर पांच शिकार किए. इससे भारतीय टीम चार विकेट पर 89 के स्कोर से 100 पर सिमट गई. उसने आखिरी छह विकेट महज 11 रन में गंवाए. जेमिमा रॉड्रिग्स 23 रन के साथ भारत के लिए सर्वोच्च स्कोरर रही. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम एक समय लड़खड़ाई लेकिन लक्ष्य इतना छोटा था कि वह आराम से लक्ष्य तक पहुंच गई. उसके लिए डेब्यू करने वाली जॉर्जिया वॉल 46 रन की नाबाद पारी के साथ सर्वोच्च स्कोरर रही.
टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए भारतीय टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई. उसने सात ओवर के अंदर दोनों ओपनर्स को गंवा दिया. प्रिया पूनिया (17 गेंद में 3 रन) वापसी वाले मुकाबले में भरोसे में नहीं दिखी. वह शेफाली वर्मा की जगह टीम में आई हैं. प्रिया बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में शूट की गेंद पर आउट हुई. स्मृति मांधना (8 रन) विकेट के पीछे लपकी गई. वह मेगन शूट की बाहर जाती गेंद का पीछा करते हुए आउट हुई. कप्तान हरमनप्रीत (17), हरलीन देओल (19) और ऋचा घोष (14) क्रीज पर पर्याप्त समय बिताने के बाद आउट हो गई.
जेमिमा ने एक छोर थाम रखा था. वह 27वें ओवर की पहली गेंद पर किम गार्थ की गेंद पर बोल्ड हुई. उनकी पारी में एक चौका शामिल रहा. उनके जाने के बाद विकेटों की झड़ी लग गई. भारत ने आखिरी तीन विकेट तो बिना कोई रन जोड़े गंवाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलिस पैरी को छोड़कर सभी को विकेट मिले.
डेब्यूटेंट जॉर्जिया वॉल का कमाल
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की. वॉल और फीबी लिचफील्ड (35) ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े. फीबी ने इस दौरान लगातार छह चौके लगाए दो अलग-अलग ओवर में आए. भारत ने चार रन में तीन विकेट लेकर दबाव बनाने की कोशिश की. रेणुका ठाकुर ने एक ही ओवर में एलिस पैरी और बेथ मूनी को आउट किया. लेकिन वॉल ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. उनकी पारी में छह चौके व एक छक्का शामिल रहा. भारत की ओर से रेणुका को तीन व प्रिया मिश्रा को दो विकेट मिले.
- IND vs AUS : एडिलेड टेस्ट से पहले इंग्लैंड के माइकल वॉन ने ऑस्ट्रेलिया का उड़ाया मजाक, कहा - टीम इंडिया खतरनाक तो कंगारू सिर्फ...
- IND U19 vs UAE U19: वैभव सूर्यवंशी का विस्फोटक खेल, 165 की स्ट्राइक रेट से बरसाए रन, भारत ने चौके-छक्कों की बारिश से वनडे मुकाबले को 203 गेंद पहले जीतकर सेमीफाइनल में बनाई जगह