हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय महिला टीम ने पांच टी20 मैचों की सीरीज में मेजबान बांग्लादेश का क्लीन स्वीप कर दिया है. राधा यादव और स्मृति मांधना के दम पर भारत ने पांचवां और सीरीज का आखिरी मुकाबला 21 रन से जीतकर सीरीज 5-0 से अपने नाम कर ली. इस धमाकेदार जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर बांग्लादेश में गरजीं. उन्होंने टीम की जमकर तारीफ की और कहा कि इस सीरीज में प्लेयर्स ने जो धैर्य दिखाया है, उसे वो वर्ल्ड कप में ले जाना चाहती हैं. वो चाहती हैं कि वर्ल्ड कप में टीम इसी धैर्य के साथ खेलें.
अक्टूबर में बांग्लादेश की मेजबानी में विमेंस टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और उससे पहले बांग्लादेश में भारत के लिए वर्ल्ड कप के लिहाज से ये बड़ी जीत है. 5वें मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट पर 156 रन. मांधना ने 25 गेंदों 33 रन, हेमलता ने 28 गेंदों पर 37 रन, हरमनप्रीत ने 24 गेंदों में 30 रन और ऋचा घोष ने 17 गेंदों में नॉटआउट 28 रन बनाए.
राधा यादव का कमाल
157 रन के टारगेट के जवाब में उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही. हालांकि ऋतु मोनी और शोरिफा खातून ने रिकॉर्ड पार्टनरशिप करके पारी को संभालने की कोशिश, मगर वो चूक गईं और बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव के शीर्ष क्रम को झकझोरने से मेजबान टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 136 रन ही बना सकी. इस मुकाबले में चार ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट लेने वाली राधा यादव प्लेयर ऑफ द मैच रहीं. उन्होंने इस सीरीज में कुल 10 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहीं.
ये भी पढ़ें-
विराट कोहली ने स्ट्राइक रेट और स्पिन के सामने कमजोरी पर दिया करारा जवाब, बोले- मुझे जोखिम लेने...