T20 World Cup टीम में अनदेखी किए जाने के बाद विस्‍फोटक बल्लेबाज का संन्‍यास, दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाड़ी ने अचानक उठाया बड़ा कदम

T20 World Cup टीम में अनदेखी किए जाने के बाद विस्‍फोटक बल्लेबाज का संन्‍यास, दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाड़ी ने अचानक उठाया बड़ा कदम
दिल्‍ली कैपिटल्‍स की जर्सी में कॉलिन मुनरो

Highlights:

कॉलिन मुनरो ने तत्‍काल प्रभाव से लिया संन्‍यास

टी20 वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वॉड में ना चुने जाने से थे निराश

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. लगभग सभी टीमों ने अपने स्‍क्‍वॉड का भी ऐलान कर दिया है. स्‍क्‍वॉड ऐलान के बाद अब विस्‍फोटक बल्‍लेबाज के संन्‍यास की खबर आ रही है. जून में अमेरिका और वेस्‍टइंडीज की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए टीम में ना चुने जाने से निराश न्‍यूजीलैंड के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज कॉलिन मुनरो ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया है. 

 

मुनरो आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्‍ली कैपिटल्‍स, कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस का भी हिस्‍सा रह चुके हैं.  मुनरो वर्ल्‍ड कप टीम में ना चुने जाने से निराश थे. जिसके बाद उन्‍होंने बड़ा कदम उठाया. जबकि उन्‍होंने खुद को वर्ल्‍ड कप के लिए उपलब्‍ध बताया था. 

 

अपने संन्‍यास पर मुनरो ने कहा-

 

न्‍यूजीलैंड के लिए खेलना मेरे करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि रही. इस जर्सी को पहनने से ज्‍यादा गर्व मुझे कभी महसूस नहीं हुआ. मैं सभी फॉर्मेट में 123 बार ऐसा कर पाया. मैंने काफी पहले आखिरी मैच खेला था, मगर मैंने फ्रेंचाइजी टी20 की फॉर्म के दम पर वापसी की उम्‍मीद कभी नहीं छोड़ी थी. टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए न्‍यूजीलैंड के स्‍क्‍वॉड की घोषणा के साथ अब संन्‍यास लेने का ये सही समय है.

 

 

मुनरो का करियर 

37 साल के मुनरो पिछले काफी समय ये न्‍यूजीलैंड की टीम से बाहर थे. उन्‍होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2020 में भारत के खिलाफ सीरीज का 5वां टी20 मैच खेला था. उन्‍होंने 65 टी20, 57 वनडे और एक टेस्‍ट मैच में कीवी टीम का प्रतिनिधित्‍व किया, जिसमें 3 हजार रन बनाए और सात विकेट लिए. वो न्‍यूजीलैंड के लिए सबसे ज्‍यादा टी20 रन बनाने वाले छठे बल्‍लेबाज हैं. उन्‍होंने 31 की औसत और 156.4 की स्‍ट्राइक रेट से कुल 1724 रन बनाए, जिसमें तीन शतक शामिल है, जो किसी कीवी बल्‍लेबाज में सबसे ज्‍यादा है.

 

साल 2012 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू करने वाले मुनरो 2016 से 2019 के बीच न्‍यूजीलैंड टीम का अहम हिस्‍सा रहे थे. उन्‍होंने 2014 और 2016 टी20 वर्ल्‍ड कप और 2019 वनडे वर्ल्‍ड कप में न्‍यूजीलैंड का प्रतिनिधित्‍व किया था. मुनरो 2016 से 2019 के बीच 13 आईपीएल मैच खेले, जिसमें उन्‍होंने कुल 177 रन बनाए. 

 

ये भी पढ़ें-

विराट कोहली ने स्ट्राइक रेट और स्पिन के सामने कमजोरी पर दिया करारा जवाब, बोले- मुझे जोखिम लेने...

PBKS vs RCB: कोहली के कमाल से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 60 रन से पीटा, टूर्नामेंट से किया बाहर

एमएस धोनी की इंजरी पर स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया डराने वाला बयान, कहा- हम उन्हें खो देंगे अगर...