एमएस धोनी को इंजरी के सवाल पर स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया डराने वाला बयान, कहा- हम उन्हें खो देंगे अगर...

एमएस धोनी को इंजरी के सवाल पर स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया डराने वाला बयान, कहा- हम उन्हें खो देंगे अगर...
एमएस धोनी ने पिछले साल घुटने की सर्जरी कराई थी.

Highlights:

एमएस धोनी पंजाब किंग्स के खिलाफ नौवें नंबर पर बैटिंग के लिए आए थे.

एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आखिरी ओवर्स में ही बैटिंग करते हैं.

महेंद्र सिंह धोनी पिछले दिनों पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में नौवें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे थे. इसके बाद सवाल उठे कि क्या वे चोटिल हैं. क्या वे आगे भी नौवें नंबर पर खेलने आएंगे. हरभजन सिंह, इरफान पठान जैसे दिग्गजों ने कहा कि अगर धोनी इतना नीचे खेलने आते हैं तो फिर टीम में उनकी जगह नहीं बनती है. अब धोनी को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने अहम जानकारी दी है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ 10 मई को होने वाले मैच से पहले उन्होंने कहा कि टीम धोनी के वर्कलोड का ध्यान रख रही है.

 

एमएस धोनी इस सीजन चेन्नई के लिए केवल आखिरी ओवर्स के दौरान बैटिंग के लिए आ रहे हैं. वे मुख्य रूप से 19 या 20वें ओवर में आते हैं. जब चेन्नई के जल्दी विकेट गिरे हैं तब कोई और बल्लेबाज खेलने आता है. फ्लेमिंग ने इस बारे में कहा,

 

हम उनका वर्कलोड मैनेज कर रहे हैं. यह जोखिमभरा है और हमने सीजन की शुरुआत में देखा है कि मांसपेशियों में थोड़ी दिक्कत है. अगर वह लंबी बैटिंग करेंगे तो हम उन्हें खो सकते हैं. इसलिए हम कोशिश कर रहे हैं कि वह कहां पर चौके-छक्के लगाकर असर डाल सकते हैं. उन्होंने यह काम बहुत अच्छे से किया है और कीपिंग भी बहुत अच्छे से की है.

 

'धोनी को लंबी बैटिंग के लिए नहीं करेंगे फॉर्स'

 

फ्लेमिंग ने धोनी को चोटिल होने की अटकलों को खारिज किया. लेकिन उन्होंने कहा कि धोनी से उस स्थिति में बैटिंग के लिए नहीं कहा जाएगा जहां पर लंबे समय तक पिच पर टिकना पड़े. उन्होंने कहा,

 

इसलिए टीम पर उनके असर को इसलिए कम मत आंकिए क्योंकि वह नौवें नंबर पर बैटिंग के लिए आते हैं. टाइमिंग का मतलब होता है. लेकिन हमें पता है कि वह हमें क्या दे सकता है और हम इसका पूरा फायदा लेंगे लेकिन ज्यादा उपयोग नहीं करेंगे. यह एक नाजुक सा संतुलन है.

 

फ्लेमिंग बोले- सर्जरी से उबर चुके हैं धोनी


फ्लेमिंग ने आगे कहा कि पहले ही कहा जा चुका है कि पिछले साल की घुटने की सर्जरी से वह रिकवर हो चुके हैं. इसके बाद निश्चित वर्कलोड था जिसका उन्हें ध्यान रखना था. अब चुनौती है कि एक अच्छा बैकअप कीपर होना चाहिए लेकिन वह एमएस धोनी नहीं है तो टीम को धोनी को रखना होता है. लगातार कीपिंग के साथ दो-तीन ओवर की बैटिंग और नए कप्तान को रणनीतिक मदद करना अहम है. 

 

ये भी पढे़ं

विराट कोहली ने स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाने पर किया पलटवार, 47 गेंद में 92 रन ठोककर कहा- पूरी पारी में...

Exclusive: केएल राहुल की कप्तानी पर लखनऊ टीम मैनेजमेंट की बड़ी अपडेट, कहा- हम उससे हटने को...

Sri Lanka T20 World Cup Squad: श्रीलंका ने आईपीएल छोड़ने वाले खिलाड़ी को बनाया कप्तान, 3 साल T20I से दूर रहने वाले को भी मौका, देखिए स्क्वॉड