इंग्लैंड की सरजमीं पर स्मृति मांधना ने रचा इतिहस, शतक जड़कर कोहली के मुकाम पर रखा कदम

इंग्लैंड में महिला टीम इंडिया की खिलाड़ी स्मृति मांधना ने नाटिंघम के मैदान में इंग्लैंड के सामने 62 गेंद में 15 चौके और तीन छक्के से 112 रन की पारी खेली.

SportsTak

SportsTak

स्मृति मांधना
1/8

भारत और इंग्लैंड के बीच जहां पांच टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है. वहीं महिला टीम इंडिया ने अपने इंग्लैंड दौरे पर खेले जाने पहले टी20 मैच में इंग्लैंड को बुरी तरह हराया. जिसमें स्मृति मांधना ने शतक जड़कर इतिहास रच दिया और कोहली के मुकाम को हासिल किया. 
 

स्मृति मांधना
2/8

स्मृति मांधना ने नाटिंघम के मैदान में इंग्लैंड के सामने 62 गेंद में 15 चौके और तीन छक्के से 112 रन की पारी खेली. जिससे वह तीनों अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में शतक जमाने वाली पहली भारतीय माहिला खिलाड़ी बन गई हैं. अब चलिए जानते हैं कि भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में पुरुष और महिला मिलाकर कौन-कौन शतक जड़ चुका है. 

सुरेश रैना
3/8

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने सबसे पहले ये कमाल किया और वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे. 

विराट कोहली
4/8

सुरेश रैना के बाद इस लिस्ट में टीम इंडिया की रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली का नाम शामिल है. कोहली भी भारत के लिए  तीनों अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में शतक जमा चुके हैं. 

रोहित शर्मा
5/8

विराट कोहली के बाद ये कारनामा टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने किया था. हिटमैन के नाम से जाने वाले रोहित भी भारत के लिए तीनों अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में शतक जड़ चुके हैं. 

केएल राहुल
6/8

कोहली और रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज केएल राहुल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. राहुल भी भारत के लिए तीनों अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में शतक जड़ चुके हैं. 

 शुभमन गिल
7/8

टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल भी इस मुकाम को अपने नाम कर चुके हैं. गिल के नाम भी भारत के लिए  तीनों अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में शतक है.

स्मृति मांधना
8/8

सुरेश रैना, विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल और शुभमन गिल के बाद इस क्लब में जगह बनाने वाली स्मृति मांधना पहले महिला खिलाड़ी बन गईं हैं. उनके नाम भी अब तीनों फॉर्मेट में शतक दर्ज हो गया है.