IND vs ENG: टीम इंडिया से करारी हार के बाद इंग्लैंड को ICC ने दी सजा, सभी खिलाड़ियों के काटे गए पैसे, जानिए क्या गलती की

IND vs ENG: टीम इंडिया से करारी हार के बाद इंग्लैंड को ICC ने दी सजा, सभी खिलाड़ियों के काटे गए पैसे, जानिए क्या गलती की
इंग्लैंड की कप्तान नेट सिवर ब्रंट

Story Highlights:

इंग्लैंड को स्लो ओवर रेट के चलते आईसीसी ने सजा दी.

इंग्लिश टीम की सभी खिलाड़ियों की मैच फीस काटी गई है.

INDIA women vs ENGLAND women: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम को भारत से पहले टी20 इंटरनेशनल में करारी हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद अब टीम को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से सजा भी मिली है. इंग्लैंड को धीमी ओवर गति के चलते पेनल्टी झेलनी पड़ी है. पहले टी20 मुकाबले में भारत ने कप्तान स्मृति मांधना के शतक के बूते 97 रन से जीत हासिल की. इस मैच में भारत ने पांच विकेट पर 210 रन का स्कोर खड़ा किया. कप्तान मांधना ने करियर में पहली बार टी20 शतक लगाया. उन्होंने 62 गेंद में 112 रन की पारी खेली. इसके जवाब में मेजबान टीम 14.5 ओवर में 113 रन पर सिमट गई.

इंग्लिश कप्तान ने मानी गलती

 

इंग्लैंड की कप्तान नेट सिवर ब्रंट ने गलती मानी और आईसीसी की ओर से लगाए गए जुर्माने को स्वीकार किया. इसलिए आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी. मैदानी अंपायर जैकलीन विलियम्स, जेम्स मिडिलब्रूक, थर्ड अंपायर सू रेडफर्न और फॉर्थ अंपायर एन्ना हैरिस ने स्लो ओवर रेट की शिकायत की थी.

हरमनप्रीत कौर की दूसरे मुकाबले में होगी वापसी!

 

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 1 जुलाई को ब्रिस्टल में खेला जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर खेलते हुए दिखाई दे सकती है. वे चोट की वजह से पहले पहले मैच से बाहर थी. तब मांधना ने कप्तानी की थी.

एबी डिविलियर्स ने टीम इंडिया पर उठाए सवाल, जसप्रीत बुमराह से जुड़ा है मामला, डेल स्टेन का दिया उदाहरण