भारतीय महिला अंडर 19 क्रिकेट टीम ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को पहले टी20 मैच में 54 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में बढ़त बना ली. यह सीरीज दक्षिण अफ्रीका में 14 से 29 जनवरी तक होने वाले आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप के लिए अहम मानी जा रही है. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 137 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद उसके बॉलर्स ने मेजबान टीम को 83 रन पर ही रोक दिया. भारत ने यह जीत टीम की स्टार खिलाड़ी शेफाली वर्मा और ऋचा घोष के बड़े योगदान के बिना हासिल की. शेफाली और ऋचा दोनों बैटिंग में फेल रहीं लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने उनकी भरपाई कर दी.
सलामी बल्लेबाज श्वेता सहरावत और सौम्या तिवारी ने क्रमश: 39 और 46 गेंदों में 40-40 रन बनाये. पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर भारत ने पांच विकेट पर 137 रन बनाये. कप्तान शेफाली वर्मा हालांकि पहली ही गेंद पर आउट हो गई थी जिसके बाद सहरावत और तिवारी ने 74 गेंद में 70 रन की साझेदारी की. सहरावत ने अपनी पारी में पांच चौके लगाए जबकि तिवारी ने तीन चौके और एक छक्का जड़ा. इन दोनों के अलावा विकेटकीपर ऋचा घोष ने 15 और तितास संधू ने नाबाद 13 रन बनाए. कायला रेनेके और अयांडा एच ने मेजबान टीम के लिए दो-दो विकेट लिए.