Dinesh Karthik Retirement : IPL 2024 के बाद दिनेश कार्तिक लेंगे संन्यास, अब सामने आया बड़ा प्लान

Dinesh Karthik Retirement : IPL 2024 के बाद दिनेश कार्तिक लेंगे संन्यास, अब सामने आया बड़ा प्लान
IPL के एक मैच के दौरान दिनेश कार्तिक

Highlights:

Dinesh Karthik Retirement : दिनेश कार्तिक का संन्यासDinesh Karthik Retirement : आईपीएल 2024 होगा कार्तिक का आखिरी सीजन

Dinesh Karthik Retirement : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी 2024 सीजन के बाद जहां महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल से संन्यास लेने की चर्चा अभी से जोरों पर है. इसी बीच दिनेश कार्तिक के आईपीएल 2024 के बाद संन्यास लेने की बात सामने आ गई है. माना जा रहा है कि 38 साल के हो चुके कार्तिक अब आईपीएल 2024 सीजन के बाद इस लीग से संन्यास ले लेंगे जबकि जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का भी ऐलान करने वाले हैं. कार्तिक आईपीएल 2024 सीजन में विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से अपना आखिरी सीजन खेलते नजर आएंगे. 

 

जून में 39 साल के हो जाएंगे कार्तिक 


ईएसपीएनक्रिकइंफो में छपी खबर के अनुसार जून माह में कार्तिक 39 साल के हो जाएंगे और वह जल्द ही अंतरराष्ट्रीय करियर पर अपना अंतिम फैसला लेंगे. कार्तिक भी साल 2008 में आईपीएल के डेब्यू सीजन से अभी तक खेलने वाले सात खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है. जिसमें एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, रिद्धिमान साहा और मनीष पांडे भी शामिल हैं.

 

2023 सीजन में खामोश रहा था कार्तिक का बल्ला 


साल 2023 में दिनेश कार्तिक का बल्ला खामोश रहा था और वह आरसीबी के लिए 13 मैचों में 11.67 की औसत से सिर्फ 140 रन ही बना सके थे. जबकि इसके विपरीत साल 2022 सीजन में कार्तिक ने आरसीबी के लिए दमदार फिनिशर का रोल निभाते हुए 16 मैचों में 330 रन ठोके थे. जिसके बूते आरसीबी ने प्लेऑफ में जगह बनाई लेकिन उसके आगे नहीं जा सकी थी. कार्तिक को आरसीबी ने 5.50 करोड़ की रकम के साथ आईपीएल 2024 सीजन के लिए रिटेन कर रखा है.

 

कितनी फ्रेंचाइजी से खेल चुके हैं कार्तिक ?


कार्तिक की बात करें तो साल 2008 में उनकी पहली फ्रेंचाइजी तब की दिल्ली डेयरडेविल्स (वर्तमान में दिल्ली कैपिटल्स) थी. जबकि 16 आईपीएल सीजन में अभी तक वह कुल 6 फ्रेंचाइजी टीमों का हिस्सा रह चुके है. इसमें दिल्ली डेयरडेविल्स (2008-14), किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स - 2011), मुंबई इंडियंस (2012-13), गुजरात लायंस (2016-17), कोलकाता नाइट राइडर्स (2018-21) और रॉयल चैलेंजर्स (2015, 2022-वर्तमान) ) शामिल हैं. जिससे कार्तिक अभी तक 242 आईपीएल मैचों में 20 फिफ्टी के साथ 4516 रन बना चुके है. इसके साथ ही विकेटकीपर के रूप में कार्तिक (141 कैच और 36 स्टम्पिंग) सबसे अधिक डिसमिसल करने के मामले में धोनी (142 कैच, 42 स्टम्पिंग) के बाद दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. हालांकि आईपीएल से संन्यास लेने के बाद कार्तिक क्या करेंगे, इसका संकेत साल 2021 में ही मिल गया था. जब वह पहली बार टेलीविजन में कमेंट्री करते नजर आए थे. इतना ही नहीं वर्तमान में भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के दौरान भी कार्तिक ने माइक थाम रखा है. जिससे साफ़ है कि क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कार्तिक कमेंट्री ही करने वाले हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

ISPL 2024: बिग बॉस विजेता और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने सचिन तेंदुलकर को किया आउट, पूरा स्टेडियम हो गया खामोश, VIDEO

यशस्वी जायसवाल की बल्ले-बल्ले, 8 टेस्ट खेलकर ही ICC Rankings में मचा दी खलबली, टॉप-10 में की एंट्री

PSL 2024: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराने वाले गेंदबाज ने पलटा खेल, शान मसूद की टीम ने क्वेटा ग्लेडिएटर्स को 7 विकेट से हराया