मुंबई इंडियंस को बनाया 4 बार चैंपियन, कमाए 3.9 करोड़, उसने IPL Auction की ले ली मौज, कहा- मैं कभी...

मुंबई इंडियंस को बनाया 4 बार चैंपियन, कमाए 3.9 करोड़, उसने IPL Auction की ले ली मौज, कहा- मैं कभी...
मिचेल मैक्लनघन (बीच में) मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज रहे हैं.

Highlights:

आईपीएल 2024 ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड दो बार टूटा.

मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के दो सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.

आईपीएल ऑक्शन को लेकर कई बार सवाल उठते हैं कि इसमें किस तरह कुछ खिलाड़ियों के लिए बढ़चढ़कर बोली लगती है. वहीं कुछ प्लेयर्स अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी अनसॉल्ड रह जाते हैं. इसी संबंध में मुंबई इंडियंस के लिए पांच सीजन खेल चुके न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लनघन ने मजेदार ट्वीट किया. उन्होंने आईपीएल ऑक्शन पर चुटकी लेते हुए कहा कि उन्हें यह समझ नहीं आता. उनका यह बयान आईपीएल 2024 ऑक्शन के बीच आया. मैक्लनघन 2015 से 2020 के दौरान चार बार आईपीएल जीतने वाली मुंबई टीम का हिस्सा थे. इस दौरान उन्होंने 3.90 करोड़ रुपये की कमाई की. उन्होंने डेरिल मिचेल को राजस्थान रॉयल्स की ओर से रिलीज किए जाने पर भी प्रतिक्रिया दी. इस कीवी बल्लेबाज को चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़ी रकम में खरीदा है.

 

मैक्लघन ने आईपीएल ऑक्शन को लेकर लिखा, 'मैं कभी आईपीएल ऑक्शन को नहीं समझ पाऊंगा.' उनका यह ट्वीट ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के 20 करोड़ से ज्यादा की रकम पर बिकने के बाद आया. कमिंस के टी20 क्रिकेट के आंकड़े अच्छे नहीं हैं और आईपीएल में भी खेल फीका रहा है. लेकिन उन्हें खरीदने के लिए आईपीएल टीमों में पागलपन सा दिखा. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने साथ जोड़ा और 20.50 करोड़ रुपये दिए. वह आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी बने जिन्हें 20 करोड़ रुपये से ऊपर पैसे मिले हैं. उनके साथी गेंदबाज मिचेल स्टार्क के लिए भी तिजोरियां खाली हो गईं. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये दिए.

 

 

 

मिचेल के ऑक्शन पर क्या बोले मैक्लनघन

 

मैक्लनघन ने मिचेल पर लगाई गई बोली को लेकर कहा, 'डेरिल मिचेल की तरफ से मैं राजस्थान रॉयल्स को उन्हें रिलीज करने के लिए शुक्रिया कहता हूं.' इस ऑलराउंडर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपये खर्च कर अपने साथ जोड़ा. इससे पहले तक वह केवल एक सीजन में आईपीएल खेल पाए थे. 2022 में राजस्थान की तरफ से उन्हें दो मैच खेलने को मिले थे. लेकिन वर्ल्ड कप 2023 में बढ़िया खेल दिखाने का इनाम उन्हें इस ऑक्शन में मिला. जहां कई टीमें उन्हें लेना चाहती थी.
 

ये भी पढ़ें

IPL 2024 Auction : धोनी के गढ़ से आने वाले विकेटकीपर पर बरसे 7.20 करोड़, 250 रन की पारी से रचा था इतिहास, जानें कौन है 20 साल का ये सितारा?
IPL 2024 Auction: रिंकू सिंह के हाथों आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के खाने वाला हुआ मालामाल, RCB ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा
IPL Auction: मिचेल स्टार्क ने 24.75 करोड़ की जैकपॉट रकम के बाद तोड़ी चुप्पी, बोले- भारत में मेरी पत्नी...