IPL 2024 : गौतम गंभीर की वापसी से क्या कोलकाता फिर बनेगी चैंपियन? KKR के अय्यर ने कहा - उनके आने से प्लानिंग...

IPL 2024 : गौतम गंभीर की वापसी से क्या कोलकाता फिर बनेगी चैंपियन? KKR के अय्यर ने कहा - उनके आने से प्लानिंग...
ipl 2012 सीजन के दौरान महेंद्र सिंह धोनी और गौतम गंभीर

Story Highlights:

IPL 2024, KKR : केकेआर में गौतम गंभीर निभाएंगे नया रोल

IPL 2024, KKR : गंभीर की वापसी पर अय्यर ने जताई ख़ुशी

IPL 2024, KKR : इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी 2024 सीजन का शंखनाद 22 मार्च से होने जा रहा है. आईपीएल 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. जबकि केकेआर की टीम अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को घरेलू मैदान में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी. केकेआर ने हालांकि आगामी सीजन के लिए एक बड़ा दांव चला और दो बार केकेआर को आईपीएल खिताब दिलाने वाले कप्तान गौतम गंभीर को वापस बुला लिया है. इस तरह गंभीर की केकेआर में वापसी पर उनकी टीम के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने अब बड़ा बयान दे डाला है.

वेंकटेश अय्यर ने क्या कहा ?

 

आईपीएल 2024 सीजन में केकेआर के लिए खेलने वाले धाकड़ ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने केकेआर की वेबसाइट में छपी खबर में कहा,


गौतम गंभीर का वापस आना हमारी टीम के लिए एक बड़ा बोनस है. मैं अब उनके साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं. मेरी जब भी उनसे बात हुई, उन्होंने मुझे हमेशा व्यक्तिगत प्रदर्शन के बजाए टीम के हित में खेलने की बात कही है. हमारी टीम के कोच चंद्रकांत पंडित के साथ उनकी जोड़ी देखने लायक होगी. दोनों लोग गेम की प्लानिंग काफी अच्छे से बनाते हैं और दोनों के पास ट्रॉफी जीतने का अच्छा ख़ासा अनुभव है.


गंभीर ने केकेआर को दो बार बनाया चैंपियन 


मालूम हो कि गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने आईपीएल साल 2012 और साल 2014 में दो बार खिताब जीता था. पिछले साल 2023 सीजन में गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मेंटोर की भूमिका निभा रहे थे. लेकिन अब केकेआर की टीम ने पिछले 9 आईपीएल सीजन से खिताब के सूखे को देखते हुए आईपीएल विनर पूर्व कप्तान को टीम से जोड़ लिया है. अब गंभीर अपनी प्लानिंग से केकेआर को आईपीएल 2024 सीजन जिताना चाहेंगे. केकेआर की कप्तानी आईपीएल 2024 सीजन में श्रेयस अय्यर करते नजर आएंगे. 

तारीख मैच वेन्यू 
23 मार्च KKR vs SRHकोलकाता
29 मार्च RCB vs KKRबेंगलुरु
3 अप्रैल DC vs KKRविशाखापत्तनम 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL इतिहास में साल 2008 से लेकर अभी तक हर एक सीजन कौन-कौन सी टीम बनी चैंपियन? यहां जानें पूरी डिटेल्स

PSL : 1 गेंद 4 रन के रोमांच में सिक्स लगाकर वसीम ने टीम को दिलाया प्लेऑफ का टिकट, ड्रेसिंग रूम से भागे सर विवियन रिचर्ड्स, देखें Video

IND vs ENG: ब्रेंडन मैक्कलम ने माना इंग्लैंड को भारी पड़ी भारत के खिलाफ बयानबाजी, बोले- मीडिया में इसे घमंड...