Hardik Pandya, IPL 2024: मुंबई के नए कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस से जुड़ गए हैं. आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई की वो इस सीजन में कप्तानी करेंगे. अपने नए सफर की शुरुआत उन्होंने भगवान गणेश की पूजा के साथ की. जिसका वीडियो मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. आईपीएल ऑक्शन से पहले मुंबई ने पंड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था और फिर रोहित शर्मा (Rohit sharma) की जगह उन्हें टीम का नया कप्तान नियुक्त किया था.
अब पंड्या के कंधों पर टीम को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी है. आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होगा. इसके लिए वो तैयारी में जुट गए हैं. ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. वहीं मुंबई की टीम अपने अभियान का आगाज 24 मार्च को अपने कप्तान की पुरानी टीम गुजरात के खिलाफ करेगी. दोनों के बीच अहमदाबाद में मुकाबला खेला जाएगा. लीग के आगाज से पहले सभी प्लेयर्स टीम कैंप में पहुंचने लगे हैं. पंड्या भी सोमवार को टीम से जुड़े. मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में पहला कदम रखते ही उन्होंने भगवान गणेश की पूजा अर्चना की.
ये भी पढ़ें :-
बड़ी खबर: ऋषभ पंत खेलेंगे T20 World Cup 2024! बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बता दिया पूरा प्लान