बड़ी खबर: ऋषभ पंत‍ खेलेंगे T20 World Cup 2024! बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बता दिया पूरा प्‍लान

बड़ी खबर: ऋषभ पंत‍ खेलेंगे T20 World Cup 2024! बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बता दिया पूरा प्‍लान
ऋषभ पंत पूरी तरह से फिट हैं

Story Highlights:

Rishabh Pant, IPL 2024: ऋषभ पंत आईपीएल में वापसी करेंगे

टी20 वर्ल्‍ड कप भी खेल सकते हं पंत

Rishabh Pant, T20 World Cup 2024:  लंबे इंतजार के बाद आईपीएल से क्रिकेट के मैदान पर वापसी की तैयारी करने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टी20 वर्ल्‍ड कप खेल सकते हैं. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने उनके टी20 वर्ल्‍ड कप खेलने को लेकर पूरा प्‍लान बताया. पंत दिसंबर 2022 के आखिरी दिन सड़क हादसे का शिकार हो गए थे, तब से वो क्रिकेट से दूर हैं, मगर अब वो आईपीएल से मैदान पर वापसी करने वाले हैं. 

कप्‍तानी कर सकते हैं पंत

पंत को आईपीएल खेलने के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट पिछले हफ्ते ही मिल गया था. अब आईसीसी रिव्‍यू में बातचीत में पॉन्टिंग का कहना है कि अगर पंत पूरी तरह से फिट होकर आईपीएल खेलते हैं तो वो कप्‍तानी करते हुए नजर आएंगे. वहीं अगर पंत पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो मैनेजमेंट अलग तरह के रोल में  उनका इस्‍तेमाल करेगा.  


ये भी पढ़ें :- 

कुश्‍ती ट्रायल्‍स में फिर बवाल, विनेश फोगाट ने शुरू नहीं होने दिए मुकाबले, परेशान होते रहे बाकी के पहलवान

'रोहित शर्मा का मुंबई ने किया अपमान, अब चेन्नई के बनेंगे कप्तान', CSK के पूर्व खिलाड़ी ने ठोका बड़ा दावा

IPL 2024 : गौतम गंभीर की वापसी से क्या कोलकाता फिर बनेगी चैंपियन? KKR के अय्यर ने कहा - उनके आने से प्लानिंग…