स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अपनी पुरानी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के भीतर वापसी हो चुकी है. सबकुछ कैश ट्रेड के जरिए हुआ. 5 बार की चैंपियन टीम ने पंड्या को अपनी टीम के भीतर लेने के लिए 15 करोड़ रुपए दिए. हालांकि अब तक ट्रांसफर फीस का खुलासा नहीं हो पाया है. गुजरात में पैदा हुए क्रिकेटर को सबसे पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने ही एंट्री दी थी. लेकिन पिछले दो साल से पंड्या गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे और टीम की कप्तानी कर रहे थे.
हार्दिक को सबसे पहले साल 2015 में मुंबई इंडियंस ने 10 लाख रुपए में खरीदा था. इसके बाद से इस खिलाड़ी ने वापस मुड़कर नहीं देखा. समय के साथ पंड्या और बड़ा क्रिकेटर बनते चले गए. 6 सालों में मुंबई को 4 खिताब पर कब्जा करवाने में हार्दिक पंड्या का अहम योगदान था. पहले दो सीजन में फेल रहने के बाद पंड्या उस दौरान सुर्खियों में आए जब साल 2017 में इस खिलाड़ी ने 35.71 की औसत के साथ कुल 250 रन ठोके. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 156.25 की थी. पंड्या ने गेंदबाजी में भी टीम के लिए 6 विकेट लिए थे.
मुंबई ने पलटी किस्मत
साल 2018 मेगा नीलामी में पंड्या को मुंबई ने रिटेन किया और वो भी 11 करोड़ रुपए में. पंड्या ने साल 2018 और 2019 सीजन में 260 और 402 रन ठोके. इस दौरान उन्होंने 32 विकेट भी लिए. इस तरह पंड्या एक संपूर्ण ऑलराउंडर की तरह पहचाने जाने लगे. तीन सीजन तक रिटेन किए जाने के बाद पंड्या को साल 2021 में टीम ने फिर रिटेन किया और 11 करोड़ में उन्हें टीम के भीतर शामिल किया. हालांकि ऑलराउंडर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाया और 12 मैचों में पंड्या ने सिर्फ 127 रन ही बनाए. लेकिन 2022 नीलामी से पहले पंड्या को मुंबई ने रिलीज कर दिया.
गुजरात को बनाया चैंपियन
28 साल के इस खिलाड़ी को इस बार गुजरात टाइटंस की नई टीम मिली जिसके कप्तान पंड्या ही बने. गुजरात को पहले ही सीजन में पंड्या ने अपनी कप्तानी से चमका दिया और खिताब पर कब्जा कर नया इतिहास बना दिया. पंड्या ने बल्ले से भी कमाल दिखाया और 15 मैचों में कुल 487 रन ठोके. गेंद से इस क्रिकेटर ने कुल 8 विकेट लिए. पंड्या इस दौरान डेब्यू सीजन में आईपीएल की ट्रॉफी उठाने वाले इतिहास के दूसरे कप्तान बने थे.
इतने करोड़ की कमाई
हार्दिक पंड्या एक बार फिर आईपीएल 2024 सीजन के लिए मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हो चुके हैं. ऐसे में 2015 से लेकर 2023 यानी की कुल 9 सीजन में इस खिलाड़ी ने करोड़ों रुपए की कमाई की है. हार्दिक ने 10 लाख से शुरुआत की थी लेकिन वर्तमान में इस खिलाड़ी की कीमत 15 करोड़ रुपए है. 9 साल का आंकड़ा देखें तो हार्दिक ने अब तक कुल 74 करोड़ 30 लाख रुपए की कमाई कर ली है.
हार्दिक पंड्या की अब तक की आईपीएल की सैलरी
2015 10 लाख रुपए
2016 10 लाख रुपए
2017 10 लाख रुपए
2018 11 करोड़ रुपए
2019 11 करोड़ रुपए
2020 11 करोड़ रुपए
2021 11 करोड़ रुपए
2022 15 करोड़ रुपए
2023 15 करोड़ रुपए
ये भी पढ़ें:
बीच मैच में बल्ले पर फिलिस्तीन का झंडा लगाकर मैदान पर उतरा पाकिस्तानी क्रिकेटर, पीसीबी ने दे डाली बड़ी सजा
IPL 2023: कैमरन ग्रीन को 17.50 करोड़ में लेकर क्या RCB ने डुबो दी अपनी नैया? जानें कोहली की टीम का फैसला सही या गलत