Deepak Chahar: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने शनिवार को ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो को लेकर सोशल मीडिया पर शिकायत की. दीपक चाहर फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. कुछ समय पहले उन्हें चोट लगी थी जिसके बाद वो अपनी रिकवरी पर पूरा ध्यान दे रहे हैं. चाहर आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. चाहर लगातार सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस की वीडियो डालते रहते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने इसका सहारा जोमैटो की शिकायत करने के लिए लिया. वहीं चाहर ने लोगों से भी अपील की.
चाहर ने जोमैटो की शिकायत की
तेज गेंदबाज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपनी तकलीफों का खुलासा किया. "भारत में नई धोखाधड़ी. जोमैटो से खाना ऑर्डर किया और ऐप ने डिलीवर दिखाया, लेकिन मुझे खाना नहीं मिला. कस्टमर केयर को कॉल करने के बाद उन्होंने यह भी कहा कि यह डिलीवर हो गया है और मुझे कहा गया कि मैं झूठ बोल रहा हूं. मुझे यकीन है कि बहुत से लोग इसी तरह की समस्याओं का सामना कर रहे होंगे. जोमैटो को टैग करें" और अपनी कहानी बताएं.
बता दें कि इस मुद्दे पर माफी मांगते हुए, जोमैटो ने एक्स पर पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, "हाय दीपक, हम आपके अनुभव के बारे में गहराई से चिंतित हैं और किसी भी असुविधा के लिए माफी मांगते हैं. निश्चिंत रहें, हम ऐसे मुद्दों को गंभीरता से लेते हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए मामले पर तत्काल गौर कर रहे हैं."
इस पर चाहर ने जवाब दिया, "बस इसे उजागर करना चाहता था क्योंकि बहुत से लोग इस तरह की दिक्कतों से परेशान हैं और कोई उचित कार्रवाई नहीं की जाती है, ऑर्डर के पैसे वापस करने से समस्या का समाधान नहीं होगा. भूख की भरपाई पैसे से नहीं की जा सकती."
दीपक चाहर ने हाल ही में अपनी गेंदबाजी को लेकर एक कार्यक्रम में अहम बात की थी और कहा था कि, जब एक एथलीट खेल रहा होता है या अपना रिहैब जारी रखता है, तो वह ताकत खो रहा होता है, इसलिए सीजन ब्रेक एक खिलाड़ी के लिए ठीक होने का सही समय है. इसलिए यह मेरे या किसी भी एथलीट के लिए सही समय है. चाहर ने कहा था कि अगर आप इस दौरान पूरी ताकत हासिल कर लेते हैं तो आपकी गेंदबाजी और उसकी स्पीड भी अच्छी हो जाती है.
ये भी पढ़ें: