IPL 2024: आईपीएल के लिए भारत आ रहे हैं एबी डिविलियर्स, टूर्नामेंट में इस रोल में आएंगे नजर

IPL 2024: आईपीएल के लिए भारत आ रहे हैं एबी डिविलियर्स, टूर्नामेंट में इस रोल में आएंगे नजर
एबी डिविलियर्स

Highlights:

IPL 2024: एबी डिविलियर्स की आईपीएल में वापसी होने जा रही है

IPL 2024: एबी डिविलियर्स आईपीएल में कमेंट्री टीम का हिस्सा बनेंगे

एबी डिविलियर्स ने आईपीएल 2024 के लिए अपने नए रोल की पुष्टि कर दी है. ये पूर्व खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के लिए भारत आने वाला है. डिविलियर्स ने टी20 लीग से साल 2021 में ही रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. ऐसे में वो कमेंट्री के लिए इस बार भारत आ रहे हैं. अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए एबी डिविलियर्स ने कहा कि वो पार्ट टाइम कमेंट्री के लिए भारत आ रहे हैं.

 

कमेंट्री के लिए आ रहे हैं भारत

 

40 साल के खिलाड़ी ने कहा कि वो आईपीएल 2024 की शुरुआत में कमेंट्री करेंगे और इसके बाद सीधे नॉकआउट्स में आएंगे. उन्होंने बताया कि मैं आईपीएल के पहले कुछ हफ्तों के लिए मुंबई आ रहा हूं और मैं कमेंट्री और लाइव स्ट्रीम का हिस्सा बनूंगा. वहीं इसके बाद मेरी वापसी नॉकआउट्स में होगी. बता दें कि पिछले साल भी डिविलियर्स ने कमेंट्री की थी. ऐसे में एक बार फिर वो इसी काम के लिए भारत आ रहे हैं लेकिन इस बार वो किसी फ्रेंचाइजी के साथ नहीं जुड़ेंगे. इस बल्लेबाज ने आरसीबी के लिए 11 साल तक खेला है.

 

बता दें कि इस साल वो आईपीएल के साथ तो जुड़ रहे हैं लेकिन वो किसी फ्रेंचाइजी के साथ नहीं दिखेंगे. आरसीबी के लेजेंड खिलाड़ी ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद टी20 लीग से दूरी बनाकर ही रखी है. साल 2018 में इस बल्लेबाज ने अचानक रिटायरमेंट का ऐलान कर सभी फैंस को हिला दिया था. साउथ अफ्रीका क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद वो तीन साल तक आईपीएल खेलते रहे थे.

 

22 मार्च से आईपीएल की शुरुआत


बता दें कि आईपीएल का 17वां एडिशन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ है. लोकसभा चुनाव के बावजूद भारत में ही पूरा सीजन खेला जाना है. चेन्नई सुपर किंग्स पिछले साल की चैंपियन टीम है. टीम ने फाइनल में गुजरात टाइटंस को मात दी थी. विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज मिस की. लेकिन अब कोहली को आईपीएल 2024 के दौरान आरसीबी के साथ देखा जा सकता है.

 

ये भी पढ़ें:

ISPL 2024: बिग बॉस विजेता और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने सचिन तेंदुलकर को किया आउट, पूरा स्टेडियम हो गया खामोश, VIDEO

यशस्वी जायसवाल की बल्ले-बल्ले, 8 टेस्ट खेलकर ही ICC Rankings में मचा दी खलबली, टॉप-10 में की एंट्री

PSL 2024: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराने वाले गेंदबाज ने पलटा खेल, शान मसूद की टीम ने क्वेटा ग्लेडिएटर्स को 7 विकेट से हराया