आईपीएल 2024 (IPL 2024 Auction) के 19 दिसंबर को दुबई में होने वाले मिनी ऑक्शन के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजी ने तैयारी पूरी कर डाली है. इस ऑक्शन के लिए जहां 333 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया. वहीं 30 विदेशी सहित कुल 77 खिलाड़ियों के स्लॉट खाली बचे हैं. जिन पर सभी 10 फ्रेंचाइजी दांव खेलती नजर आएंगी. इसी बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने बताया कि कैसे एक धाकड़ तेज गेंदबाज के पीछे मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच ऑक्शन में जंग देखने को मिल सकती है.
मिचेल स्टार्क पर लगेगा बड़ा दांव
दरअसल, मुंबई इंडियंस ने आगामी सीजन के लिए अपनी टीम से जोफ्रा आर्चर को रिलीज कर दिया है. जबकि आरसीबी की टीम के पास रीस टॉप्ली तेज गेंदबाजी के रूप में है. लेकिन इसके बावजूद ये दोनों फ्रेंचाइजी ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर बड़ा दांव खेल सकती है. इसके पीछे की वजह संजय मांजरेकर ने बताई.
मांजरेकर ने आगे आरसीबी को लेकर कहा कि उनके पास रीस टॉप्ली हैं. जो नई गेंद से अच्छे गेंदबाज माने जाते हैं. लेकिन अधिकतर गेंदबाज सपाट पिच पर संघर्ष करते नजर आते हैं. मगर स्टार्क और बुमराह अपनी काबिलियत के दमपर मैच पलट सकते हैं. ये गेंदबाज पिच की परिस्थिति पर ज्यादा निर्भर नहीं रहते हैं.
आठ साल बाद स्टार्क की वापसी
ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क की बात करें तो साल 2015 आईपीएल सीजन खेलने के बाद उनकी वापसी हुई है. वह आठ साल बाद इस लीग में खेलते नजर आएंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि दो करोड़ के बेस प्राइस वाले धाकड़ तेज गेंदबाज को कौन सी टीम अपने खेमे में शामिल करती है.
ये भी पढ़ें :-