AUS vs PAK : ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद पाकिस्तान को लगा दोहरा झटका, ICC ने ठोका जुर्माना और WTC के काटे अंक

AUS vs PAK : ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद पाकिस्तान को लगा दोहरा झटका, ICC ने ठोका जुर्माना और WTC के काटे अंक
पाकिस्तान टेस्ट टीम

Highlights:

पाकिस्तान को आईसीसी ने दिया दोहरा झटका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद मिली ये सजा

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान (Australia vs Pakistan) की टेस्ट टीम को बुरी तरह हार मिली. ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ के मैदान में पाकिस्तान को 360 रनों के बड़े अंतर से धूल चटाई. जिसके बाद अब पाकिस्तान की टीम पर आईसीसी की दोहरी मार पड़ी और उन्हें अपनी गलती का खामियाजा भुगतना पड़ा. इस कारण पाकिस्तान की टीम पर जुर्माना लगा बल्कि उनके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका से दो अंक भी काट लिए गए.

 

पाकिस्तान के कटे दो अंक 


दरअसल, आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया के सामने पाकिस्तान की टीम पर स्लो ओवर रेट का जुर्माना लगाया. जिसके तहत पाकिस्तान की टीम पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगा. जबकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका से उनके दो अंक भी कट गए. जिससे पाकिस्तान का जीत प्रतिशत 66.67 से घटकर अब 61.11 रह गया है. जबकि पाकिस्तान की टीम अंकतालिका में दूसरे पायदान पर काबिज है.

 

 

आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार पाकिस्तान की टीम ने स्लोओवर रेट का जुर्माना काबुल कर लिया है. जबकि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अनुच्छेद 16.11.2 के अनुसार एक टीम तय समय में जितने कम ओवर फेंकती है, उसके उतने अंक काटे जाते हैं. यही कारण है कि पाकिस्तान की टीम के अब दो अंक कट गए हैं. प्रत्येक ओवर के लिए एक अंक काटा जाता है.  

 

28 साल से ऑस्ट्रेलिया में नहीं जीत सका पाकिस्तान 


पाकिस्तान की टीम पर्थ में हार के साथ ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले 28 साल से एक भी टेस्ट मैच में जीत दर्ज नहीं कर सकी. जबकि ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में अभी तक टेस्ट सीरीज में नहीं हरा सकी है. पाकिस्तान की टीम अगर 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में जीत हासिल करती है तो उसकी 28 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली टेस्ट जीत होगी. पिछली बार पाकिस्तान ने साल 1995 में ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट मैच जीता था. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024 Auction से पहले शाहरुख़ खान का दर्द आया बाहर, कहा - दो छक्के नहीं लगे तो लोग...

विराट कोहली से झगड़ने वाले खिलाड़ी पर 20 महीने का लगा बैन, जानिए क्या है मामला?

IPL Auction 2024: 5 खिलाड़ी जो लूट सकते हैं नीलामी का मेला, करोड़ों में कर सकते हैं कमाई