विराट कोहली से झगड़ने वाले खिलाड़ी पर 20 महीने का लगा बैन, जानिए क्या है मामला?

विराट कोहली से झगड़ने वाले खिलाड़ी पर 20 महीने का लगा बैन, जानिए क्या है मामला?
विराट कोहली और नवीन उल हक़

Highlights:

नवीन उल हक़ पर लगा 20 माह का बैन

इस लीग में टीम के साथ हुआ पंगा

आईपीएल के बीते 2023 (IPL 2023) सीजन के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच में काफी तीखी बहस देखने को मिली थी. इस मैच में विराट कोहली और लखनऊ के खिलाड़ी नवीन उल हक़ के बीच होने वाले झगड़े ने मैदान से सोशल मीडिया तक काफी तूल पकड़ा. हालांकि बीते वर्ल्ड कप 2023 के दौरान नवीन उल हक़ ने कोहली से मिलकर इस झगड़े को समाप्त कर डाला. अब इसी अफगानी खिलाड़ी नवीन उल हक़ पर 20 महीने का बैन लगाया गया है.

 

नवीन ने क्या गलत किया ?

 

दरअसल, इंटरनेशनल टी20 लीग ने अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक़ पर 20 माह का बैन इसलिए लगाया है, क्योंकि उन्होंने शारजाह वॉरियर्स के साथ होने वाले करार को लेकर गलती कर डाली. नवीन ने ILT20 के सीजन-1 के लिए शारजाह की टीम से करार किया था. इसके बाद जब सीजन-2 के लिए उनके एक्सटेंशन की नोटिस भेजी गई तो उन्होंने इस पर साइन करने से मना कर दिया.

 

ILT20 (जनवरी-फरवरी 2023) के सीज़न-1 में शारजाह वॉरियर्स के लिए खेलने वाले नवीन को इस साल की शुरुआत में उन्हें प्लेयर एग्रीमेंट शर्तों के अनुसार उन्हीं नियमों और शर्तों पर रिटेंशन नोटिस भेजा था. जिसके बाद उन्होंने साइन नहीं किया तो मामला ILT20 के बोर्ड तक पहुंचा.

 

नवीन-शारजाह के मामले को ILT20 की तीन सदस्यीय अनुशासन समिति जिसमें लीग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड व्हाइट, सुरक्षा प्रमुख और भ्रष्टाचार विरोधी कर्नल आजम और अमीरात क्रिकेट बोर्ड के सदस्य जायद अब्बास शामिल हैं, इन तीनो ने दोनों पक्षों यानी नवीन और शारजाह वारियर्स को अलग-अलग सुना और सबूतों की जांच भी की. जिसके आधार पर नवीन को 20 महीने के प्रतिबंध लगाने का अपना अंतिम फैसला सुनाया.

 

20 माह का लगा बैन 

 

ILT20 के सीईओ डेविड व्हाइट ने कहा, "हमें इस बात का ऐलान करते हुए गर्व नहीं है, लेकिन सभी पक्षों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपनी अनुबंध संबंधी प्रतिबद्धताओं का पालन करें और पहचानें कि गैर-अनुपालन से दूसरे पक्ष को नुकसान हो सकता है. दुर्भाग्य से नवीन-उल-हक शारजाह वॉरियर्स के साथ अपने अनुबंध संबंधी दायित्वों का पालननहीं कर सके और ऐसे में लीग के पास उन पर 20 महीने का प्रतिबंध लगाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024 Auction: कब और कहां देख सकेंगे लाइव नीलामी, मोबाइल पर मुफ्त में देखने के लिए करना होगा ये

IPL Auction 2024: 5 खिलाड़ी जो लूट सकते हैं नीलामी का मेला, करोड़ों में कर सकते हैं कमाई

IPL Auction 2024: 333 खिलाड़ी, 10 फ्रेंचाइजी और 262 करोड़ रुपए, IPL नीलामी 2024 के बारे में जानिए सबकु