IPL 2024 Auction: कब और कहां देख सकेंगे लाइव नीलामी, मोबाइल पर मुफ्त में देखने के लिए करना होगा ये

IPL 2024 Auction: कब और कहां देख सकेंगे लाइव नीलामी, मोबाइल पर मुफ्त में देखने के लिए करना होगा ये
आईपीएल 2024 नीलामी का आयोजन 19 दिसंबर को

Highlights:

आईपीएल नीलामी 2024 का आयोजन 19 दिसंबर को होगा

फैंस इस नीलामी को स्टार स्पोर्ट्स पर देख पाएंगे

मोबाइल पर देखने के लिए फैंस को जियो सिनेमा का इस्तेमाल करना होगा

इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी 2024 (IPL Auction 2024) का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में होगा. पहली बार ऐसा हो रहा है जब नीलामी का आयोजन दुबई में होने जा रहा है.  कुल 333 खिलाड़ियों ने खुद को इसके लिए रजिस्टर किया है. इस दौरान 77 स्लॉट्स को फ्रेंचाइजी भरेंगी. नीलामी में कई बड़े खिलाड़ी देखने को मिल सकते हैं जिसमें विदेशी भी शामिल हैं. इसमें ट्रेविस हेड, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस का नाम शामिल है.

इसके अलावा रचिन रवींद्र और अजमातुल्लाह उमरजई ने भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में धांसू प्रदर्शन किया था. और इन खिलाड़ियों पर भी सभी की नजरें होंगी. ऐसे में चलिए जानते हैं कि फैंस कब और कहां आईपीएल नीलामी 2024 देख सकते हैं.

 

कब और कहां देखें लाइव नीलामी?


आईपीएल 2024 नीलामी को फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे. हालांकि स्टार स्पोर्ट्स इस नीलामी को स्ट्रीम नहीं करेगा. अगर आप फोन और लैपटॉप पर देखना चाहते हैं तो आप जियो सिनेमा पर इसे देख पाएंगे. आईपीएल नीलामी का आयोजन दुबई में कोका कोला एरिना में होगा. वहीं भारतीय फैंस दोपहर 1 बजे से इस नीलामी को देख पाएंगे.

 

बता दें कि बीसीसीआई के अनुसार कुल 1166 खिलाड़ियों ने इस साल की नीलामी के लिए खुद को रजिस्टर किया है. इसमें कुल 333 नामों को शॉर्टलिस्ट कर दिया गया है. 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल हैं. 116 खिलाड़ी कैप्ड और 215 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं. जबकि दो खिलाड़ी एसोसिएट देशों के हैं. 10 टीमों को मिलाकर कुल 77 स्लॉट्स भरने हैं. इसमें 30 स्लॉट्स विदेशी खिलाड़ियों के लिए रिजर्व्ड हैं.

 

गुजरात टाइटंस के पास इस नीलामी में खर्च करने के लिए सबसे ज्यादा पैसे हैं. टीम के पास कुल 38.15 करोड़ रुपए हैं. टीम को 8 स्लॉट्स भरने हैं जिसमें दो विदेशी खिलाड़ियों के लिए जगह है. लखनऊ सुपर जायंट्स के पास सबसे कम पैसे हैं जो 13.15 करोड़ रुपए हैं. सभी फ्रेंचाइजियों को मिलाकर कुल रकम 262.95 करोड़ रुपए हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार IPL में खिलाड़ियों की नीलामी मल्लिका सागर कराएंगी. देखा जाए तो IPL इतिहास में पहली बार किसी महिला को ये जिम्मेदारी मिली है. मल्लिका सागर महिला प्रीमियर लीग (WPL) की शुरुआती दो नीलामी में भी ऑक्शनर रह चुकी हैं. मल्लिका आर्ट की दुनिया की एक जानी-मानी हस्ती हैं और वह कई आर्ट ऑक्शन कंडक्ट कर चुकी हैं.


ये भी पढ़ें:

IPL Auction 2024: 5 खिलाड़ी जो लूट सकते हैं नीलामी का मेला, करोड़ों में कर सकते हैं कमाई

IPL Auction 2024: 333 खिलाड़ी, 10 फ्रेंचाइजी और 262 करोड़ रुपए, IPL नीलामी 2024 के बारे में जानिए सबकुछ

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में टीम को जीत दिलाने वाला धाकड़ बल्लेबाज नहीं खेलेगा दूसरा और तीसरा मैच, ये है पूरा मामला